रामानंद सागर का रामायण टीवी पर दोबारा शुरू हुआ तो दूरदर्शन की टीआरपी आसमान छूने लगी। इस दौरान जो किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो लक्ष्मण का था। ऐसे में जब लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी से बात की गई तो उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कौन बॉलीवुड से राम लक्ष्मण, रावण इत्यादि का रोल कर सकता है।
रामायण के लक्ष्मण ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो बड़े स्टार होते हैं उनकी अपनी एक इमेज होती है। ऐसे में रामायण जैसे सीरियल में काम करने के लिए पहले उन्हें अपनी इमेज तोड़नी पड़ेगी वर्ना दर्शक कनेक्ट कैसे करेंगे। सुनील लहरी ने कहा कि रामायण में हम सभी नए एक्टर थे दर्शकों ने उस रूप में एक्सेप्ट कर लिया जिस रोल में हम रामायण में नजर आए।
सुनील लहरी ने कहा कि अजय देवगन राम के रोल के लिए परफेक्ट होंगे, उनके चेहरे पर ठहराव है, जो इस किरदार के लिए जरूरी है।
सुनील लहरी के मुताबिक लक्ष्मण के रोल के लिए ऋतिक रोशन परफेक्ट चॉइस होंगे।
रावण के रोल के लिए सुनील को बॉलीवुड से कोई नहीं मिला, सुनील ने कहा कि अमरीश पुरी साहब ये रोल कर सकते थे , लेकिन वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
सुनील लहरी से जब पूछा गया कि हनुमान का रोल कौन कर सकता है बॉलीवुड में, तो सुनील ने किसी का नाम भी नहीं लिया। सीता के रोल के लिए भी उन्हें कोई परफेक्ट चॉइस बॉलीवुड से नहीं मिली।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़