Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. PHOTOS: गुरमीत-देबिना गोवा में मना रहे हैं छुट्टियां, साथ नजर आया उनका प्यारा डॉग

PHOTOS: गुरमीत-देबिना गोवा में मना रहे हैं छुट्टियां, साथ नजर आया उनका प्यारा डॉग

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 30, 2020 17:10 IST
  • टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं, वहां की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों अपने पेट डॉग संग खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
    Image Source : @gurruchoudhary

    टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं, वहां की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों अपने पेट डॉग संग खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

  • गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो कार में चादर और तकिया डालकर आराम फरमाते दिख रहे हैं, उनके साथ उनका डॉग भी खूब मस्ती कर रहा है।
    Image Source : @gurruchoudhary

    गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो कार में चादर और तकिया डालकर आराम फरमाते दिख रहे हैं, उनके साथ उनका डॉग भी खूब मस्ती कर रहा है।

  • एक तस्वीर में गुरमीत अपने डॉग को एक गाय से मिलाते दिख रहे हैं।
    Image Source : @gurruchoudhary

    एक तस्वीर में गुरमीत अपने डॉग को एक गाय से मिलाते दिख रहे हैं।

  • गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी की है, दोनों ने साथ में रामायण में काम किया था। जिसमें देबिना सीता बनी थीं और गुरमीत राम के रोल में नजर आए थे।
    Image Source : @gurruchoudhary

    गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी की है, दोनों ने साथ में रामायण में काम किया था। जिसमें देबिना सीता बनी थीं और गुरमीत राम के रोल में नजर आए थे।

  • गुरमीत और देबिना ने नच बलिए 6 में भी हिस्सा लिया था, इसके अलावा दोनों रियलिटी शो पति, पत्नी और वो में भी नजर आए थे।
    Image Source : @gurruchoudhary

    गुरमीत और देबिना ने नच बलिए 6 में भी हिस्सा लिया था, इसके अलावा दोनों रियलिटी शो पति, पत्नी और वो में भी नजर आए थे।

  • 30 सितंबर को गुरमीत चौधरी ने खुलासा किया था कि वो और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी कोविड 19 संक्रमित हो गए हैं, दोनों होम आइसोलेशन में थे।
    Image Source : @gurruchoudhary

    30 सितंबर को गुरमीत चौधरी ने खुलासा किया था कि वो और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी कोविड 19 संक्रमित हो गए हैं, दोनों होम आइसोलेशन में थे।

  • ठीक होने के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था जिससे कोविड से लड़ रहे रोगियों को मदद मिल सके।
    Image Source : @gurruchoudhary

    ठीक होने के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था जिससे कोविड से लड़ रहे रोगियों को मदद मिल सके।