Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Nach Baliye 9 की धमाकेदार सक्सेस पार्टी, कंटेस्टेंट्स समेत TV सितारों ने भी की शिरकत

Nach Baliye 9 की धमाकेदार सक्सेस पार्टी, कंटेस्टेंट्स समेत TV सितारों ने भी की शिरकत

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 28, 2019 6:42 IST
  • मुंबई: स्टार प्लस पर आने वाले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। 

    मुंबई: स्टार प्लस पर आने वाले डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। 

  • इसमें टीवी की दुनिया के तमाम सितारें भी नज़र आएं। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिरके और प्रिंस नरूला-युविका चौधरी समेत सभी प्रतिभागियों ने जमकर मस्ती की।

    इसमें टीवी की दुनिया के तमाम सितारें भी नज़र आएं। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिरके और प्रिंस नरूला-युविका चौधरी समेत सभी प्रतिभागियों ने जमकर मस्ती की।

  • नच बलिए सीजन 9 के ग्रैंड लॉन्च की सक्सेस पार्टी में सिर्फ इसी साल के ही नहीं, बल्कि एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। 

    नच बलिए सीजन 9 के ग्रैंड लॉन्च की सक्सेस पार्टी में सिर्फ इसी साल के ही नहीं, बल्कि एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। 

  • गौरतलब है कि इस बार अलग-अलग थीम पर 12 जोड़ियों ने एंट्री मारी है। 

    गौरतलब है कि इस बार अलग-अलग थीम पर 12 जोड़ियों ने एंट्री मारी है। 

  • शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं तो एक्ट्रेस रवीना टंडन और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अहमद खान बतौर जज नजर आ रहे हैं। 

    शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं तो एक्ट्रेस रवीना टंडन और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अहमद खान बतौर जज नजर आ रहे हैं। 

  • इस सीजन के पहले एपिसोड को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 

    इस सीजन के पहले एपिसोड को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 

  • हालांकि, अब आगे आने वाले एपिसोड्स में प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं।

    हालांकि, अब आगे आने वाले एपिसोड्स में प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं।

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगे आने वाले एपिसोड में प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, फैसल खान-मुस्कान कटारिया, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, विंदू दारा सिंह-डीना उमारोवा, विवेक सुगाह-बबीता फोगाट अपने डांस से जज को इम्प्रेस कर देंगे, जिस वजह से ये सभी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगे। 

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगे आने वाले एपिसोड में प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, फैसल खान-मुस्कान कटारिया, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, विंदू दारा सिंह-डीना उमारोवा, विवेक सुगाह-बबीता फोगाट अपने डांस से जज को इम्प्रेस कर देंगे, जिस वजह से ये सभी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगे। 

  • जानकारी के अनुसार, इस सीजन में स्टेज से लेकर ड्रेस तक में काफी खर्चा किया जा रहा है। सभी जोड़ियां भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

    जानकारी के अनुसार, इस सीजन में स्टेज से लेकर ड्रेस तक में काफी खर्चा किया जा रहा है। सभी जोड़ियां भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

  • इनमें फैंस को शांतनु माहेश्वरी, फैसल खान, प्रिंस नरुला, अली गोनी और कीथ सिकेरा ज्यादा पावरफुल कंटेस्टेंट लग रहे हैं। 

    इनमें फैंस को शांतनु माहेश्वरी, फैसल खान, प्रिंस नरुला, अली गोनी और कीथ सिकेरा ज्यादा पावरफुल कंटेस्टेंट लग रहे हैं। 

  • इस नए कॉन्सेप्ट के तहत जो कंटेस्टेंट्स सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे, उन्हें जज Hi-Five देंगे। Hi-Five मिलते ही जोड़ियां अगले एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगी।

    इस नए कॉन्सेप्ट के तहत जो कंटेस्टेंट्स सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे, उन्हें जज Hi-Five देंगे। Hi-Five मिलते ही जोड़ियां अगले एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगी।

  • इस शो के विनर को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। पिछले सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया विनर बने थे। 

    इस शो के विनर को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। पिछले सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया विनर बने थे।