Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. FIR की चन्द्रमुखी चौटाला बनेंगी नई भाभी जी

FIR की चन्द्रमुखी चौटाला बनेंगी नई भाभी जी

India TV Entertainment Desk
Updated : April 19, 2016 15:34 IST
  • छोटे पर्दे पर चन्द्रमुखी चौटाला के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक अब जल्द ही भाभी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
    छोटे पर्दे पर चन्द्रमुखी चौटाला के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक अब जल्द ही भाभी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
  • यहां हम 'भाभी जी घर पर है' की भाभी के बारे में नहीं बल्कि एक नए धारावाहिक की बात नहीं कर रहे हैं।
    यहां हम 'भाभी जी घर पर है' की भाभी के बारे में नहीं बल्कि एक नए धारावाहिक की बात नहीं कर रहे हैं।
  • कविता कौशिक का यह शो सब टीवी के वो सीरियल 'तेरी भाभी है पगले' की जगह प्रसारित किया जाएगा।
    कविता कौशिक का यह शो सब टीवी के वो सीरियल 'तेरी भाभी है पगले' की जगह प्रसारित किया जाएगा।
  • कविता के इस नए सीरियल का नाम 'डा.भानुमती ऑन ड्यूटी' है। खबरों के अनुसार वह इसमें एक राजस्थानी राजा की बेटी बनी हैं जो आर्मी डॉक्टर भानुमती भिन्न भाभी के किरदार में दिखेंगी।
    कविता के इस नए सीरियल का नाम 'डा.भानुमती ऑन ड्यूटी' है। खबरों के अनुसार वह इसमें एक राजस्थानी राजा की बेटी बनी हैं जो आर्मी डॉक्टर भानुमती भिन्न भाभी के किरदार में दिखेंगी।
  • कविता इसमें एक ऐसी डॉक्टर बनी हैं जो कोई भी केस इस तरह से सॉल्व करती हैं कि दर्शक उस पर हंसे भी रह ही नहीं पाएंगे।
    कविता इसमें एक ऐसी डॉक्टर बनी हैं जो कोई भी केस इस तरह से सॉल्व करती हैं कि दर्शक उस पर हंसे भी रह ही नहीं पाएंगे।
  • एफआईआर के बाद कविता इस शो से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
    एफआईआर के बाद कविता इस शो से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
  • कविता ने अपने इस नए शो की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
    कविता ने अपने इस नए शो की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
  • उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन लिखा, चलो डॉक्टर डॉक्टर खेलें।
    उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन लिखा, चलो डॉक्टर डॉक्टर खेलें।
  • कविता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मै फिर से यूनिफॉर्म में हूं। लेकिन इस बार आप मुझे दूसरे तरह की आर्मी वर्दी में देखेंगे।
    कविता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मै फिर से यूनिफॉर्म में हूं। लेकिन इस बार आप मुझे दूसरे तरह की आर्मी वर्दी में देखेंगे।
  • कविता कौशिक ने एफआईआर में चन्द्रमुखी के किरदार से खूब वाहवाही लूटी।
    कविता कौशिक ने एफआईआर में चन्द्रमुखी के किरदार से खूब वाहवाही लूटी।