Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Bollywood Latest Photos: 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंची 'हाउसफुल 4' की स्टार कास्ट

Bollywood Latest Photos: 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंची 'हाउसफुल 4' की स्टार कास्ट

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 21, 2019 9:16 IST
  • मल्टीस्टारर मूवी 'हाउसफुल 4' जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े को पॉपुलर रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर देखा गया। इस दौरान सभी एक्टर्स का लुक ट्रेडिशनल और खूबसूरत था।

    मल्टीस्टारर मूवी 'हाउसफुल 4' जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े को पॉपुलर रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर देखा गया। इस दौरान सभी एक्टर्स का लुक ट्रेडिशनल और खूबसूरत था।

  • अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन करने के लिए 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचे। इस शो के जज रवीना टंडन और अहमद खान हैं।

    अक्षय कुमार 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन करने के लिए 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचे। इस शो के जज रवीना टंडन और अहमद खान हैं।

  • कृति सेनन रेड कलर की साड़ी में 'नच बलिए 9' के सेट पर स्पॉट हुईं।

    कृति सेनन रेड कलर की साड़ी में 'नच बलिए 9' के सेट पर स्पॉट हुईं।

  • सेट पर पहुंचने से पहले कृति सेनन कैजुअल ड्रेस में नज़र आईं। 

    सेट पर पहुंचने से पहले कृति सेनन कैजुअल ड्रेस में नज़र आईं। 

  • कृति खरबंदा भी 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचीं। उन्होंने मल्टीकलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    कृति खरबंदा भी 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचीं। उन्होंने मल्टीकलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

  • पूजा हेगड़े को नियॉन कलर के लहंगे में 'नच बलिए 9' के सेट पर स्पॉट किया गया। 

    पूजा हेगड़े को नियॉन कलर के लहंगे में 'नच बलिए 9' के सेट पर स्पॉट किया गया।