हिना खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। हिना को हाल ही में इंडस्ट्री में 12 साल हुए हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर केक की एक तस्वीर भी शेयर की थी। वहीं अब हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना पिकनिक एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
हिना खान ब्वॉयफ्रेंड विक्की जायसवाल के साथ मुंबई के पास स्थित सुला वाइनयार्ड्स पहुंचीं। जहां पर वो अंगूर के बाग में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
मल्टीकलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन में हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'जब आप अपना मौसम पिकनिक पर बना दें। हालांकि ये सिर्फ पिकनिक नहीं है पार्टी भी है।' इस कैप्शन के साथ तस्वीर में हिना खान फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
हिना ने अपने इन खूबूसरत लम्हों की दो लुक में तस्वीरें शेयर की हैं। एक ड्रेस में हिना मल्टीकलर ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं तो वहीं दूसरी तस्वीर में हिना सफेद रंग की नेट में वनपीस पहने हुई हैं।
इस सफेद रंग के वनपीस में हिना खान बहुत सुंदर लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए हिना ने काले रंग का चश्मा के साथ क्रीम कलर की टोपी भी लगाई हुई है। एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
संपादक की पसंद