Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. 'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2020 23:38 IST
  • मशहूर टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में हरलीन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है।
    Image Source : INSTAGRAM- YUVRAJ HANS

    मशहूर टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में हरलीन का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मानसी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है।

  • मानसी के पति और सिंगर हंस राज हंस के बेटे युवराज हंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये गुड न्यूज शेयर की।
    Image Source : INSTAGRAM -YUVRAJ HANS

    मानसी के पति और सिंगर हंस राज हंस के बेटे युवराज हंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये गुड न्यूज शेयर की।

  • युवराज हंस ने बच्चे के हाथ की एक तस्वीर भी शेयर की है, और लिखा है- आपके माता पिता आपका ख्याल रखेंगे।
    Image Source : INSTAGRAM YURAJ HANS

    युवराज हंस ने बच्चे के हाथ की एक तस्वीर भी शेयर की है, और लिखा है- आपके माता पिता आपका ख्याल रखेंगे।

  • युवराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी लोकेशन भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि वो परिवार के साथ चंड़ीगढ़ में हैं।
    Image Source : INSTAGRAM YUVRAJ HANS

    युवराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी लोकेशन भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि वो परिवार के साथ चंड़ीगढ़ में हैं।

  • हाल ही में युवराज ने इंस्टाग्राम पर मानसी के बेबी शॉवर की भी तस्वीर शेयर की थी।
    Image Source : YUVRAJ INSTAGRAM

    हाल ही में युवराज ने इंस्टाग्राम पर मानसी के बेबी शॉवर की भी तस्वीर शेयर की थी।

  • जैसे ही गुड न्यूज सामने आई सभी सितारे मानसी और युवराज को बधाई देने लगे।
    Image Source : INSTAGRAM - YUVRAJ HANS

    जैसे ही गुड न्यूज सामने आई सभी सितारे मानसी और युवराज को बधाई देने लगे।

  • मानसी शर्मा और युवराज हंस ने 21 फरवरी 2019 को शादी की थी।
    Image Source : YUVRAJ INSTAGRAM

    मानसी शर्मा और युवराज हंस ने 21 फरवरी 2019 को शादी की थी।