Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Bigg Boss 9 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट हुई आउट

Bigg Boss 9 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट हुई आउट

India TV Entertainment Desk
Updated : October 12, 2015 16:38 IST
  • Bigg Boss 9 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट हुई आउट
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    Bigg Boss 9 प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट हुई आउट
  • विकास भल्ला- टीवी शो जैसे की 'उतरन' में अभिनय कर चुके और फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में 'पॉ पॉ' गीत भी गा चुके विकास अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं और सलमान खान के दोस्ट भी हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    विकास भल्ला- टीवी शो जैसे की 'उतरन' में अभिनय कर चुके और फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में 'पॉ पॉ' गीत भी गा चुके विकास अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं और सलमान खान के दोस्ट भी हैं।
  • मंडाना करीमी- इनका नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है और आखिरकार मंडाना के शो पर आने की खबर सही साबित हुई। इरानियन मॉडल हिंदी फिल्म 'जैसे भाग जॉनी' और आगामी फिल्म 'क्या कूल है हम 2' में भी दिखेंगी।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    मंडाना करीमी- इनका नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है और आखिरकार मंडाना के शो पर आने की खबर सही साबित हुई। इरानियन मॉडल हिंदी फिल्म 'जैसे भाग जॉनी' और आगामी फिल्म 'क्या कूल है हम 2' में भी दिखेंगी।
  • अंकित गेरा- जी टीवी के शो 'सपने सुहाने लड़कपन' में नजर आ चुके अंकित अपने लव-अफेयर्स के लिए काफी चर्चित हैं, अब वो चाहे अपनी से बड़ी उम्र की लड़की हो या रुपल त्यागी और अदा शाह के साथ उनका लव ट्राएंगल।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    अंकित गेरा- जी टीवी के शो 'सपने सुहाने लड़कपन' में नजर आ चुके अंकित अपने लव-अफेयर्स के लिए काफी चर्चित हैं, अब वो चाहे अपनी से बड़ी उम्र की लड़की हो या रुपल त्यागी और अदा शाह के साथ उनका लव ट्राएंगल।
  • रुपल त्यागी- ये शायद बिग बॉस की साजिश है कि वो अंकित की एक्स-गर्लफ्रैंड को भी इस शो में ला रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टीवी एक्ट्रेस और झलक दिखलाजा रीलोडेड की प्रतिभागी रह चुकीं रूपल और अंकित एक-दूसरे का सामना कैसे करते हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    रुपल त्यागी- ये शायद बिग बॉस की साजिश है कि वो अंकित की एक्स-गर्लफ्रैंड को भी इस शो में ला रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि टीवी एक्ट्रेस और झलक दिखलाजा रीलोडेड की प्रतिभागी रह चुकीं रूपल और अंकित एक-दूसरे का सामना कैसे करते हैं।
  • रोचेल राव- मॉडल और 2012 में फैमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी रोचेल आखिरी बार एक ट्रेवल शो ‘लाइफ में एक बार’ में नजर आई थी। रोचेल से उम्मीद है कि वो शो में ग्लैमर का तड़का जरूर डालेंगी।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    रोचेल राव- मॉडल और 2012 में फैमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी रोचेल आखिरी बार एक ट्रेवल शो ‘लाइफ में एक बार’ में नजर आई थी। रोचेल से उम्मीद है कि वो शो में ग्लैमर का तड़का जरूर डालेंगी।
  • दिगंगना सूर्यवंशी- टीवी शो ‘एक वीर की अर्दास वीरा’ की अभिनेत्री दिगंगना ज्यादातर अपनी सह-अभिनेत्री फरनाज शेट्टी के साथ हुई कैट-फाइट के लिए जानी जाती हैं। शो पर लड़ाई करवाने का जिम्मा क्या इनके हाथ में होगा?
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    दिगंगना सूर्यवंशी- टीवी शो ‘एक वीर की अर्दास वीरा’ की अभिनेत्री दिगंगना ज्यादातर अपनी सह-अभिनेत्री फरनाज शेट्टी के साथ हुई कैट-फाइट के लिए जानी जाती हैं। शो पर लड़ाई करवाने का जिम्मा क्या इनके हाथ में होगा?
  • अमन वर्मा- एक समय में सभी के चहेते अमन एक कॉस्टिंग काउच के बाद अचानक ही बुरे इंसान बन गए। टीवी एंकर, टीवा और फिल्म एक्टर के तौर पर काम कर चुके अमन को अपनी बातें रखने के लिए इससे अच्छा प्लैटफार्म नहीं मिल सकता था।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    अमन वर्मा- एक समय में सभी के चहेते अमन एक कॉस्टिंग काउच के बाद अचानक ही बुरे इंसान बन गए। टीवी एंकर, टीवा और फिल्म एक्टर के तौर पर काम कर चुके अमन को अपनी बातें रखने के लिए इससे अच्छा प्लैटफार्म नहीं मिल सकता था।
  • किश्वर मर्चेंट:- किश्वर को छोटो पर्दे पर नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा गया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिप हिप हुर्रे से की थी।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    किश्वर मर्चेंट:- किश्वर को छोटो पर्दे पर नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा गया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिप हिप हुर्रे से की थी।
  • सुयश राय:- सुयश ने भी अपने छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता है। उन्होंने 'क्या हुआ तेरा वादा' और 'कैसे ये इश्क है अजब सा रिस्क है' में अभिनय किया है।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    सुयश राय:- सुयश ने भी अपने छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता है। उन्होंने 'क्या हुआ तेरा वादा' और 'कैसे ये इश्क है अजब सा रिस्क है' में अभिनय किया है।
  • रिमी सेन:- बिग बॉस में हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री को आमंत्रित किया गया है जो कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद भी असफल रही हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    रिमी सेन:- बिग बॉस में हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री को आमंत्रित किया गया है जो कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद भी असफल रही हैं।
  • प्रिंस नरुला: रोडीज x2 के विजेता रह चुके  प्रिंस भी इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    प्रिंस नरुला: रोडीज x2 के विजेता रह चुके प्रिंस भी इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा हैं।
  • युविका चौधरी: युविका को शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया था। इस साल वह बिग बॉस के घर प्रवेश कर रही हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    युविका चौधरी: युविका को शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम में देखा गया था। इस साल वह बिग बॉस के घर प्रवेश कर रही हैं।
  • कीथ सेक्वेरा:- वीडियो जॉकी से अभिनेता बने कीथ भी इस बार बिग बॉस के घर में देखें जाएंगे।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    कीथ सेक्वेरा:- वीडियो जॉकी से अभिनेता बने कीथ भी इस बार बिग बॉस के घर में देखें जाएंगे।
  • अरविंद वागेड़ा:- गुजराती गायक अरविंद भी इस बार बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहे हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    अरविंद वागेड़ा:- गुजराती गायक अरविंद भी इस बार बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहे हैं।