Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले पर राखी सावंत, रुबीना दिलैक सहित ये सितारे सेट पर पहुंचे

Bigg Boss 15 Grand Finale: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले पर राखी सावंत, रुबीना दिलैक सहित ये सितारे सेट पर पहुंचे

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2022 21:21 IST
  •  
टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है।  बिग बॉस 15 के  फाइनलिस्ट करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और निशांत भट्ट से से कोई एक विजेता मिलेगा। हालांकि शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है। गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक सहित पूर्व विनर सेट पर पहुंच गए है। 
    Image Source : yogen shah

     

    टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है।  बिग बॉस 15 के  फाइनलिस्ट करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और निशांत भट्ट से से कोई एक विजेता मिलेगा। हालांकि शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है। गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक सहित पूर्व विनर सेट पर पहुंच गए है। 

  • स्पेशल एपिसोड में इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल होंगे। ऐसे में गौहर खान काफी स्टनिंग अवतार में नजर आईं।
    Image Source : yogen shah

    स्पेशल एपिसोड में इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल होंगे। ऐसे में गौहर खान काफी स्टनिंग अवतार में नजर आईं।

  • रुबीना दिलैक बिग बॉस के सेट पर काफी स्टनिंग अवतार में नजर आईं
    Image Source : yogen shah

    रुबीना दिलैक बिग बॉस के सेट पर काफी स्टनिंग अवतार में नजर आईं

  • राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस के फिनाले में पहुंची
    Image Source : yogen shah

    राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस के फिनाले में पहुंची

  • राकेश बापट भी ग्रे कलर का सूट पहन कर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं
    Image Source : yogen shah

    राकेश बापट भी ग्रे कलर का सूट पहन कर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं

  • मीशा और ईशान ने ग्रे और व्हाइट आउटफिट में एक-दूसरे के साथ नजर आए।
    Image Source : yogen shah

    मीशा और ईशान ने ग्रे और व्हाइट आउटफिट में एक-दूसरे के साथ नजर आए।

  • उर्वशी ढोलकिया ने खूबसूरक महरून कलर की साड़ी में नजर आईं।
    Image Source : yogen shah

    उर्वशी ढोलकिया ने खूबसूरक महरून कलर की साड़ी में नजर आईं।

  • बिग बॉस 15 के ग्रांड फिनाले में श्वेता तिवारी भी पहुंची।
    Image Source : yogen shah

    बिग बॉस 15 के ग्रांड फिनाले में श्वेता तिवारी भी पहुंची।

  • शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी भी फिनाले में मौजूद रहेगी।
    Image Source : yogen shah

    शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी भी फिनाले में मौजूद रहेगी।

detail