Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Bigg Boss 14 Grand Finale: सलमान खान के डांस से रूबीना दिलैक के खिताब जीतने तक, एक क्लिक पर देखें फिनाले की Highlights

Bigg Boss 14 Grand Finale: सलमान खान के डांस से रूबीना दिलैक के खिताब जीतने तक, एक क्लिक पर देखें फिनाले की Highlights

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 22, 2021 1:07 IST
  • साढ़े चार महीने के बाद 'बिग बॉस सीजन 14' का खिताब रूबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया। इस शो की शुरुआत में तो कई सारे कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी लेकिन रूबीना सभी को पीछे छोड़ इस सीजन की विजेता बन चुकी हैं। फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने भी खूब मस्ती की। इसके साथ ही अपने डांस परफॉर्मेंस से फैंस को खुश कर दिया। तस्वीरों के जरिए देखिए बिग बॉस 14 की हाइलाइट्स। 
    Image Source : Instagram/bb14_lovers

    साढ़े चार महीने के बाद 'बिग बॉस सीजन 14' का खिताब रूबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया। इस शो की शुरुआत में तो कई सारे कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी लेकिन रूबीना सभी को पीछे छोड़ इस सीजन की विजेता बन चुकी हैं। फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने भी खूब मस्ती की। इसके साथ ही अपने डांस परफॉर्मेंस से फैंस को खुश कर दिया। तस्वीरों के जरिए देखिए बिग बॉस 14 की हाइलाइट्स। 

  • सलमान खान ने फिनाले एपिसोड की शुरुआत 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' गाने पर थिरकते हुए की। इसके साथ ही नोरा फतेही के साथ 'गर्मी' गाने पर डांस भी किया। देखिए सलमान खान की ये तस्वीर...
    Image Source : Instagram/BBLOVERS

    सलमान खान ने फिनाले एपिसोड की शुरुआत 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' गाने पर थिरकते हुए की। इसके साथ ही नोरा फतेही के साथ 'गर्मी' गाने पर डांस भी किया। देखिए सलमान खान की ये तस्वीर...

  •  
सलमान खान की धमाकेदार परफॉमेंस के बाद जिस कंटेस्टेंट के डांस ने लोगों का दिल जीता वो राखी सावंत हैं। राखी सावंत ने अपने सुपरहिट गाने परदेसिया पर जमकर नाचीं। इसके साथ ही बिग बॉस में कई बार जूली का किरदार निभा चुकीं अपने इस किरदार की झलक भी डांस में दिखाईं। 
    Image Source : Twitter/COLORS TV

     

    सलमान खान की धमाकेदार परफॉमेंस के बाद जिस कंटेस्टेंट के डांस ने लोगों का दिल जीता वो राखी सावंत हैं। राखी सावंत ने अपने सुपरहिट गाने परदेसिया पर जमकर नाचीं। इसके साथ ही बिग बॉस में कई बार जूली का किरदार निभा चुकीं अपने इस किरदार की झलक भी डांस में दिखाईं। 

  • अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने रोमांटिक गाने पर डांस किया। देखिए उनके डांस की एक झलक...
 
    Image Source : Twitter/VEBLR

    अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने रोमांटिक गाने पर डांस किया। देखिए उनके डांस की एक झलक...

     

  • राहुल वैद्य और अली गोनी ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने पर परफॉर्मेंस दी। देखिए इन दोनों की दोस्ती की एक झलक...
 
    Image Source : Twitter/COLORS TV

    राहुल वैद्य और अली गोनी ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने पर परफॉर्मेंस दी। देखिए इन दोनों की दोस्ती की एक झलक...

     

  • रितेश घर में एक टास्क लेकर आए थे। इस टास्क के दौरान रितेश ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को 14 लाख रुपये ऑफर किया। राखी ने बजर प्रेस करके 14 लाख रुपये लिए और स्टेज पर आ गईं। राखी के इस फैसले से घरवाले हैरान रह गए थे। 
    Image Source : Twitter/COLORS TV

    रितेश घर में एक टास्क लेकर आए थे। इस टास्क के दौरान रितेश ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को 14 लाख रुपये ऑफर किया। राखी ने बजर प्रेस करके 14 लाख रुपये लिए और स्टेज पर आ गईं। राखी के इस फैसले से घरवाले हैरान रह गए थे। 

  • राखी के इस फैसले के बाद घरवाले उस वक्त भी हैरान हो गए थे जब अली गोनी कम वोट्स की वजह से शो से बाहर हो गए थे। 
    Image Source : Twitter/COLORS TV

    राखी के इस फैसले के बाद घरवाले उस वक्त भी हैरान हो गए थे जब अली गोनी कम वोट्स की वजह से शो से बाहर हो गए थे। 

  • राहुल वैद्य को सपोर्ट करने दिशा परमार भी शो में पहुंचीं। देखिए दिशा की राहुल की मां के साथ की ये तस्वीर।
    Image Source : twitter/@ik_taraa

    राहुल वैद्य को सपोर्ट करने दिशा परमार भी शो में पहुंचीं। देखिए दिशा की राहुल की मां के साथ की ये तस्वीर।