Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Bigg Boss 14: निक्की तंबोली से पवित्रा पुनिया तक, यहां पढ़िए इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Bigg Boss 14: निक्की तंबोली से पवित्रा पुनिया तक, यहां पढ़िए इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Written by: IANS
Published : October 04, 2020 12:16 IST
  • मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट की जाने वाली रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 14वें सीजन के साथ वापस आ गया है। हर बार की तरह यह सीजन भी धमाकेदार होने वाला है। नए सीजन में घर में प्रवेश करने वाले प्रतियोगियों की सूची नीचे दी गई है।
    Image Source : instagram

    मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट की जाने वाली रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 14वें सीजन के साथ वापस आ गया है। हर बार की तरह यह सीजन भी धमाकेदार होने वाला है। नए सीजन में घर में प्रवेश करने वाले प्रतियोगियों की सूची नीचे दी गई है।

  • एजाज खान:  टेलीविजन अभिनेता एजाज खान ने 'काव्यांजलि', 'कहीं तो होगा', 'कुसुम', 'क्या होगा निम्मो का' और 'ये मोह मोह के धागे' जैसे धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने 'तनु वेड्स मनु', 'जिला गाजियाबाद' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
    Image Source : instagram:@eijazkhan

    एजाज खान:  टेलीविजन अभिनेता एजाज खान ने 'काव्यांजलि', 'कहीं तो होगा', 'कुसुम', 'क्या होगा निम्मो का' और 'ये मोह मोह के धागे' जैसे धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने 'तनु वेड्स मनु', 'जिला गाजियाबाद' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

  • निक्की तंबोली: साउथ स्टार निक्की तंबोली रियलिटी शो में प्रतिभागी के रूप में नजर आएंगी। उन्हें 'कंचना 3', 'चिकती गदिलो चिताकोटुडु' और 'तिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
    Image Source : instagram: @nikki_tamboli

    निक्की तंबोली: साउथ स्टार निक्की तंबोली रियलिटी शो में प्रतिभागी के रूप में नजर आएंगी। उन्हें 'कंचना 3', 'चिकती गदिलो चिताकोटुडु' और 'तिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

  • अभिनव शुक्ला: टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला ने 'जाने क्या बात हुई', 'छोटी बहू' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे कई शो में काम किया है। वह शो में अपनी पत्नी व अभिनेत्री रुबीना दिलाइक के साथ शामिल हुए हैं।
 
रुबीना दिलैक: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री और अभिनव की पत्नी रुबीना 'छोटी बहू', 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की', 'देवों के देव महादेव' और 'जीनी और जुजु' जैसे कई शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
    Image Source : instagram: @colorstv

    अभिनव शुक्ला: टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला ने 'जाने क्या बात हुई', 'छोटी बहू' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे कई शो में काम किया है। वह शो में अपनी पत्नी व अभिनेत्री रुबीना दिलाइक के साथ शामिल हुए हैं।

     

    रुबीना दिलैक: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री और अभिनव की पत्नी रुबीना 'छोटी बहू', 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की', 'देवों के देव महादेव' और 'जीनी और जुजु' जैसे कई शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।

  • जैस्मीन भसीन: उन्होंने 'टशन-ए-इश्क' शो से अपने अभिनय की शुरुआत की और शो 'दिल से दिल तक' में टेनी भानुशाली के रूप में अपनी भूमिका के साथ प्रसिद्धि पाई। जैस्मिन को एडवेंचर गेम शो 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' में देखा जा चुका है। वह 'बिग बॉस 13' में एक अतिथि के तौर पर आई थी।
    Image Source : instagram: @colorstv

    जैस्मीन भसीन: उन्होंने 'टशन-ए-इश्क' शो से अपने अभिनय की शुरुआत की और शो 'दिल से दिल तक' में टेनी भानुशाली के रूप में अपनी भूमिका के साथ प्रसिद्धि पाई। जैस्मिन को एडवेंचर गेम शो 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' में देखा जा चुका है। वह 'बिग बॉस 13' में एक अतिथि के तौर पर आई थी।

  • शहजाद देओल: वह 'ऐस ऑफ स्पेस' के पहले सीजन के फाइनलिस्ट थे, जो 'बिग बॉस' की अवधारणा से मिलती जुलती शो है। शो में देखने को मिलेगा कि एमटीवी शो में उनके अनुभव ने उन्हें 'बिग बॉस' के घर की निर्मम दुनिया के लिए तैयार करने में मदद की है या नहीं।
 
    Image Source : instagram: @colorstv

    शहजाद देओल: वह 'ऐस ऑफ स्पेस' के पहले सीजन के फाइनलिस्ट थे, जो 'बिग बॉस' की अवधारणा से मिलती जुलती शो है। शो में देखने को मिलेगा कि एमटीवी शो में उनके अनुभव ने उन्हें 'बिग बॉस' के घर की निर्मम दुनिया के लिए तैयार करने में मदद की है या नहीं।

     

  • निशांत सिंह मल्कानी: वह 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' और 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। निशांत ने अपनी शुरुआत 'मिले जब हम तुम' से की थी। वहीं फिल्मी करियर की शुरुआत 'हॉरर स्टोरी' के साथ की थी। अभिनेता ने वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्‍स' के साथ डिजिटल स्पेस में भी काम किया है।
    Image Source : instagram: @nishantsinghm_official

    निशांत सिंह मल्कानी: वह 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' और 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। निशांत ने अपनी शुरुआत 'मिले जब हम तुम' से की थी। वहीं फिल्मी करियर की शुरुआत 'हॉरर स्टोरी' के साथ की थी। अभिनेता ने वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्‍स' के साथ डिजिटल स्पेस में भी काम किया है।

  • राहुल वैद्य: गायक राहुल वैद्य गायन आधारित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में रनर अप रहे थे। उन्हें टेलीविजन पर कई अन्य संगीत कार्यक्रमों जैसे कि 'म्यूजिक का महामुकाबला' और 'जो जीता वही सुपरस्टार' में देखा जा चुका है।
    Image Source : instagram: @colorstv

    राहुल वैद्य: गायक राहुल वैद्य गायन आधारित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में रनर अप रहे थे। उन्हें टेलीविजन पर कई अन्य संगीत कार्यक्रमों जैसे कि 'म्यूजिक का महामुकाबला' और 'जो जीता वही सुपरस्टार' में देखा जा चुका है।

  • पवित्रा पुनिया: वह पहली बार रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 3' और फिर 'सवारे सबके सपने .. प्रीतो', 'नागिन 3', 'होंगें जुदा ना हम' और 'बालवीर रिटर्न्‍स' जैसे विभिन्न शो में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा 'बिग बॉस' के सीजन 13 में भी चचार्ओं का केंद्र रही थीं, जो पिछले सीजन के प्रतियोगी व अभिनेता पारस छाबड़ा की पूर्व प्रेमिका थी।
    Image Source : instagram: @colorstv

    पवित्रा पुनिया: वह पहली बार रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 3' और फिर 'सवारे सबके सपने .. प्रीतो', 'नागिन 3', 'होंगें जुदा ना हम' और 'बालवीर रिटर्न्‍स' जैसे विभिन्न शो में नजर आ चुकी हैं। पवित्रा 'बिग बॉस' के सीजन 13 में भी चचार्ओं का केंद्र रही थीं, जो पिछले सीजन के प्रतियोगी व अभिनेता पारस छाबड़ा की पूर्व प्रेमिका थी।

  • जान कुमार सानु: गायक कुमार सानू के बेटे जान पहले ऐसे प्रतियोगी थे जिनकी पुष्टि शो के होस्ट सलमान खान ने की थी। जान एक गायक भी है, और वह अपने पिता की छाया से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उन्हें लगता है कि रियलिटी शो उनके लिए अपनी जगह बनाने के लिए एक अच्छा मंच होगा।
 
    Image Source : instagram: @colorstv

    जान कुमार सानु: गायक कुमार सानू के बेटे जान पहले ऐसे प्रतियोगी थे जिनकी पुष्टि शो के होस्ट सलमान खान ने की थी। जान एक गायक भी है, और वह अपने पिता की छाया से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उन्हें लगता है कि रियलिटी शो उनके लिए अपनी जगह बनाने के लिए एक अच्छा मंच होगा।

     

  • सारा गुरपाल: शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बाद पंजाबी गायिका सारा गुरपाल प्रतियोगी के रूप में 'बिग बॉस' में प्रवेश कर रही हैं। सारा पहले से ही सुर्खियों में हैं, क्योंकि पंजाबी गायक तुषार कुमार का दावा है कि गायिका की उनसे शादी हो चुकी है।
    Image Source : instagram: @colorstv

    सारा गुरपाल: शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बाद पंजाबी गायिका सारा गुरपाल प्रतियोगी के रूप में 'बिग बॉस' में प्रवेश कर रही हैं। सारा पहले से ही सुर्खियों में हैं, क्योंकि पंजाबी गायक तुषार कुमार का दावा है कि गायिका की उनसे शादी हो चुकी है।

detail