Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. Avneet Kaur: बैकलेस ड्रेस पहन अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur: बैकलेस ड्रेस पहन अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, फैंस के छूटे पसीने

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published on: October 26, 2022 23:20 IST
  • टीवी की क्यूट एक्ट्रेस अब बोल्ड हो गयी हैं। जी, हाँ हम बात कर रहे हैं अवनीत कौर की! उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर टर्की की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। बैकलेस ड्रेस पहने इन तस्वीरों में उनकी हॉटनेस देखते ही बन रही है।
    Image Source : Instagram/Avneet Kaur
    टीवी की क्यूट एक्ट्रेस अब बोल्ड हो गयी हैं। जी, हाँ हम बात कर रहे हैं अवनीत कौर की! उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया पर टर्की की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। बैकलेस ड्रेस पहने इन तस्वीरों में उनकी हॉटनेस देखते ही बन रही है।
  • इस फोटो में अवनीत का पोज काफी बोल्ड है और हाई-स्लिट ड्रेस उनके पोज को और भी कातिलाना बना रहे हैं। अवनीत के ड्रेस का स्लिट इतना ऊंचा है कि उनके पूरे पैर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram/Avneet Kaur
    इस फोटो में अवनीत का पोज काफी बोल्ड है और हाई-स्लिट ड्रेस उनके पोज को और भी कातिलाना बना रहे हैं। अवनीत के ड्रेस का स्लिट इतना ऊंचा है कि उनके पूरे पैर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
  • इस फोटो में अवनीत शीशे के सामने खड़े होकर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। इस तस्वीर से यह पता चलता है कि अवनीत की ड्रेस में सिर्फ एक हाई-स्लिट नहीं है, बल्कि ये बैकलेस भी है और इसमें अवनीत अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
    Image Source : Instagram/Avneet Kaur
    इस फोटो में अवनीत शीशे के सामने खड़े होकर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। इस तस्वीर से यह पता चलता है कि अवनीत की ड्रेस में सिर्फ एक हाई-स्लिट नहीं है, बल्कि ये बैकलेस भी है और इसमें अवनीत अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
  • अवनीत की ये फोटो भी बहुत हॉट है और उनका पोज भी कातिलाना है। अवनीत ने सनग्लासेस लगा रखे हैं, उनके बाल खुले हैं, उनका सिर आसमान की ओर है और हाथ उनके थाइ पर है, जो स्लिट की वजह से साफ नजर आ रहा है। पैरों में अवनीत ने ऐंक्लेट पहना है।
    Image Source : Instagram/Avneet Kaur
    अवनीत की ये फोटो भी बहुत हॉट है और उनका पोज भी कातिलाना है। अवनीत ने सनग्लासेस लगा रखे हैं, उनके बाल खुले हैं, उनका सिर आसमान की ओर है और हाथ उनके थाइ पर है, जो स्लिट की वजह से साफ नजर आ रहा है। पैरों में अवनीत ने ऐंक्लेट पहना है।
  • 
अवनीत की ये बोल्ड तस्वीर देखकर उनके फैंस ख़ुशी से पागल हो गए हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, ''तुम बिलकुल किसी परी की तरह हो'' तो वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम इतनी हॉट कैसे हो गई।
    Image Source : Instagram/ Avneet Kaur
    अवनीत की ये बोल्ड तस्वीर देखकर उनके फैंस ख़ुशी से पागल हो गए हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, ''तुम बिलकुल किसी परी की तरह हो'' तो वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम इतनी हॉट कैसे हो गई।