Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. अनुज के धोखे के बाद अनुपमा का होगा मेकओवर, लिव इन में रहेंगे समर और डिंपी, जानिए शो में आने वाले 5 धमाल ट्विस्ट

अनुज के धोखे के बाद अनुपमा का होगा मेकओवर, लिव इन में रहेंगे समर और डिंपी, जानिए शो में आने वाले 5 धमाल ट्विस्ट

Ritu Tripathi Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath Updated on: April 03, 2023 18:33 IST
  • Anupamaa 5 Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में अब आने वाले एपिसोड्स में बड़े खतरनाक ट्विस्ट आने वाले हैं। कहानी में ऐसे मोड दर्शकों के सामने आ सकते हैं जिनसे शो की टीआरपी में इजाफा होना पक्का है।
    Image Source : Hotstar
    Anupamaa 5 Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में अब आने वाले एपिसोड्स में बड़े खतरनाक ट्विस्ट आने वाले हैं। कहानी में ऐसे मोड दर्शकों के सामने आ सकते हैं जिनसे शो की टीआरपी में इजाफा होना पक्का है।
  • 'अनुपमा' में इन दिनों हम देख रहे हैं कि अनुज, माया के घर पर रहने लगा है। वह अनुपमा से हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर चुका है। जिससे ऐसा लग रहा है कि इसके बाद मेकर्स ने कहानी में बड़ा मोड लाने का प्लान किया है।
    Image Source : Hotstar
    'अनुपमा' में इन दिनों हम देख रहे हैं कि अनुज, माया के घर पर रहने लगा है। वह अनुपमा से हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर चुका है। जिससे ऐसा लग रहा है कि इसके बाद मेकर्स ने कहानी में बड़ा मोड लाने का प्लान किया है।
  • सोशल मीडिया पर लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अनुज के फैसले के बाद अनुपमा का मेकओवर होगा और वह अब एक बिजनेसवूमन बनकर एक मिसाल पेश करेगी।
    Image Source : instagram_rupaliganuly
    सोशल मीडिया पर लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अनुज के फैसले के बाद अनुपमा का मेकओवर होगा और वह अब एक बिजनेसवूमन बनकर एक मिसाल पेश करेगी।
  • यह भी हो सकता है कि अनुज किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है और वह अपने अंतिम समय में बेटी के साथ रहकर अनुपमा से दूरी बनाना चाह रहा है। इसलिए वह अनुपमा को आने वाले समय के लिए मजबूत करने के लिए खुद को दूर कर रहा है।
    Image Source : Hotstar
    यह भी हो सकता है कि अनुज किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है और वह अपने अंतिम समय में बेटी के साथ रहकर अनुपमा से दूरी बनाना चाह रहा है। इसलिए वह अनुपमा को आने वाले समय के लिए मजबूत करने के लिए खुद को दूर कर रहा है।
  • यह भी हो सकता है कि अपने माता-पिता को अलग होते देखकर अब छोटी अनु वह काम करेगी जो अब तक अनुपमा करती है। वह अपने पिता को जिद करके अनुपमा के पास वापस भेजेगी।
    Image Source : hotstar
    यह भी हो सकता है कि अपने माता-पिता को अलग होते देखकर अब छोटी अनु वह काम करेगी जो अब तक अनुपमा करती है। वह अपने पिता को जिद करके अनुपमा के पास वापस भेजेगी।
  • अपनी मां की दो असफल शादियां देख चुका समर टूट चुका है, डिंपी भी अपनी पहली शादी से धोखा खा चुकी है। इसलिए दोनों शादी न करके लिवइन में रहने का फैसला सुनाएंगे।
    Image Source : Hotstar
    अपनी मां की दो असफल शादियां देख चुका समर टूट चुका है, डिंपी भी अपनी पहली शादी से धोखा खा चुकी है। इसलिए दोनों शादी न करके लिवइन में रहने का फैसला सुनाएंगे।
  • समर और डिंपी का ये फैसला उस समय आएगा जब वनराज और काव्या भी अलग हो रहे होंगे। इसलिए अपने घर को बचाने के लिए एक बार फिर बा, अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगी।
    Image Source : Hotstar
    समर और डिंपी का ये फैसला उस समय आएगा जब वनराज और काव्या भी अलग हो रहे होंगे। इसलिए अपने घर को बचाने के लिए एक बार फिर बा, अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगी।