Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेलीविजन
  4. आमना शरीफ बर्थडे: इन सेलेब्स ने 'कसौटी जिंदगी...' की 'कोमोलिका' पर लुटाया प्यार, देखें फोटोज

आमना शरीफ बर्थडे: इन सेलेब्स ने 'कसौटी जिंदगी...' की 'कोमोलिका' पर लुटाया प्यार, देखें फोटोज

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 16, 2020 14:40 IST
  • टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें जानी-मानी हस्तियों की तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। इनमें हिना खान, करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और आमिर अली जैसे स्टार्स शामिल हैं। बता दें कि आमना इन दिनों एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में दिखाई दे रही हैं। उन्हें 'कहीं तो होगा' में कशिश के रोल के लिए जाना जाता है। 
    Image Source : instagram: @aamnasharifofficial

    टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें जानी-मानी हस्तियों की तरफ से ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। इनमें हिना खान, करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और आमिर अली जैसे स्टार्स शामिल हैं। बता दें कि आमना इन दिनों एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में दिखाई दे रही हैं। उन्हें 'कहीं तो होगा' में कशिश के रोल के लिए जाना जाता है। 

  • हिना खान
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर आमना शरीफ संग फोटो शेयर करते हुए लिखा,
    Image Source : instagram: @realhinakhan

    हिना खान

    हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर आमना शरीफ संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शाइन गर्ल... हैप्पी बर्थडे।"

  • मौनी रॉय
 
मौनी रॉय ने भी आमना शरीफ को विश करते हुए लिखा,
    Image Source : instgaram: @imouniroy

    मौनी रॉय

     

    मौनी रॉय ने भी आमना शरीफ को विश करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे। तुम्हारी खूबसूरती और हंसता हुआ चेहरा इस दुनिया को और भी ज्यादा शांत और सुंदर जगह बना देता है। तुम्हें हग करने, कभी खत्म न होने वाली बाते करने, शॉपिंग करने और साथ में डांस करने का और इंतजार नहीं कर सकती... आई लव यू।"

  • करिश्मा तन्ना
 
करिश्मा तन्ना ने लिखा,
    Image Source : instagram: @karishmaktanna

    करिश्मा तन्ना

     

    करिश्मा तन्ना ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे आमना। हमेशा ख्याल रखने और मदद करने वाली.. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास तुम्हारे जैसा दोस्त है। लव यू।"

  • आमिर अली
 
आमिर अली ने लिखा,
    Image Source : instagram: @aamirali

    आमिर अली

     

    आमिर अली ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आमना.. हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद.. तुम जानती हो कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.. लव।"

  • अर्जुन बिजलानी
 
अर्जुन बिजलानी ने आमना को विश करते हुए लिखा,
    Image Source : instagram: @arjunbijlani

    अर्जुन बिजलानी

     

    अर्जुन बिजलानी ने आमना को विश करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार.. पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव था, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि पूरा साल अच्छा बीते। तुम्हारे घर के खाने को दोबारा खाने का इंतजार नहीं कर सकता।" 

  • एक्टर करणवीर बोहरा ने आमना शरीफ की ये फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
    Image Source : instagram: @karanvirbohra

    एक्टर करणवीर बोहरा ने आमना शरीफ की ये फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।