Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. WhatsApp लाया सबसे तगड़ा फीचर, दूसरे ऐप्स पर मैसेज भेजने का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp लाया सबसे तगड़ा फीचर, दूसरे ऐप्स पर मैसेज भेजने का मिलेगा ऑप्शन

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari Published on: December 04, 2024 14:24 IST
  • भागदौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। बिना स्मार्टफोन के हम कुछ घंटे भी नहीं गुजार पाते हैं। जितना जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी आज वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन भी है। वॉट्सऐप आज मैसेजिंग, चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग का प्रमुख साधन बन चुका है।
    Image Source : फाइल फोटो
    भागदौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। बिना स्मार्टफोन के हम कुछ घंटे भी नहीं गुजार पाते हैं। जितना जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी आज वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन भी है। वॉट्सऐप आज मैसेजिंग, चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग का प्रमुख साधन बन चुका है।
  • दुनिया भर में करीब 4 बिलियन लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए कई सारे तगड़े फीचर्स भी मिलते हैं। लोगों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए मेटा इसमें नए नए फीचर्स को समय-समय पर जोड़ता रहता है। अब वॉट्सऐप एक बेहद कमाल का फीचर्स लाने जा रहा है।
    Image Source : फाइल फोटो
    दुनिया भर में करीब 4 बिलियन लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए कई सारे तगड़े फीचर्स भी मिलते हैं। लोगों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए मेटा इसमें नए नए फीचर्स को समय-समय पर जोड़ता रहता है। अब वॉट्सऐप एक बेहद कमाल का फीचर्स लाने जा रहा है।
  • वॉट्सऐप के अपडेट और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक नए फीचर्स की जानकारी शेयर की है। WABetaInfo के मुताबिक कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप से दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज भेज सकेंगे। अगर यह फीचर आता है तो यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है।
    Image Source : फाइल फोटो
    वॉट्सऐप के अपडेट और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक नए फीचर्स की जानकारी शेयर की है। WABetaInfo के मुताबिक कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप से दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज भेज सकेंगे। अगर यह फीचर आता है तो यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है।
  • आपको बता दें कि वॉबेटाइंफोन ने वॉट्सऐप पर आने वाले नए अपकमिंग फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.20 पर स्पॉट किया है। वेबसाइट की तरफ से इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    आपको बता दें कि वॉबेटाइंफोन ने वॉट्सऐप पर आने वाले नए अपकमिंग फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.20 पर स्पॉट किया है। वेबसाइट की तरफ से इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
  • वाबेटाइंफो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द बॉटम बॉर में एक नया ऑप्शन मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स वॉट्सऐप से डायरेक्ट दूसरे ऐप्स के साथ कनेक्ट हो सकेंगे। मतलब आप आपके कई सारे काम बेहद आसान होने वाले हैं।
    Image Source : फाइल फोटो
    वाबेटाइंफो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द बॉटम बॉर में एक नया ऑप्शन मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स वॉट्सऐप से डायरेक्ट दूसरे ऐप्स के साथ कनेक्ट हो सकेंगे। मतलब आप आपके कई सारे काम बेहद आसान होने वाले हैं।
  • वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग फेज में है और कंपनी अभी इसकी बीटा टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर ग्राहकों को दूसरे ऐप्लिकेशन जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कंटेंट शेयर करने के लिए डायरेक्ट ऑप्शन देगा। इस फीचर के साथ करोड़ों यूजर्स वॉट्सऐप से डायरेक्ट स्टोरी क्रिएट कर पाएंगे।
    Image Source : फाइल फोटो
    वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग फेज में है और कंपनी अभी इसकी बीटा टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर ग्राहकों को दूसरे ऐप्लिकेशन जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कंटेंट शेयर करने के लिए डायरेक्ट ऑप्शन देगा। इस फीचर के साथ करोड़ों यूजर्स वॉट्सऐप से डायरेक्ट स्टोरी क्रिएट कर पाएंगे।
  • नया फीचर आने के बाद यूजर्स को किसी चैट या फिर ग्रुप पर आने वाली फोटो या फिर वीडियो को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यूजर्स उस फोटो और वीडियो को डायरेक्ट ही फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे।
    Image Source : फाइल फोटो
    नया फीचर आने के बाद यूजर्स को किसी चैट या फिर ग्रुप पर आने वाली फोटो या फिर वीडियो को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यूजर्स उस फोटो और वीडियो को डायरेक्ट ही फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे।