50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धांसू 5G Smartphone, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का धांसू 5G Smartphone, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Written By: Gaurav Tiwari Published on: November 21, 2024 21:54 IST
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी वीवो आज अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y300 5G है जिसको लेकर पिछले काफी समस से चर्चा हो रही थी। भारतीय ग्राहकों के पास अब नया स्मार्टफोन लेने के लिए एक और ऑप्शन मौजूद है। वीवो ने इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप 25 हजार के बजट एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें आप डेली रूटीन वर्क साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग कर सकें तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट कैमरा दिया गया है।
Image Source : फाइल फोटो
Vivo Y300 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है। इसमें बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। वहीं इसका अपर वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है।
Image Source : फाइल फोटो
Vivo Y300 5G में आपको 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको एमोलेड पैनल मिलता है। वीवो का यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जिससे आपको स्क्रॉलिंग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
Image Source : फाइल फोटो
मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे हैवी वर्क को हैंडल करने के लिए वीवो ने Vivo Y300 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें फन टच ओएस का सपोर्ट दिया गया है जो की एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप फोटोग्राफी या फिर विडियोग्राफी करते हैं तो आपको Vivo Y300 5G में शानदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें आपको रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा जबकि सेकंडरी कैमरा बोकेह कैमरा सेंसर होगा जो 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसे फास्ट चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 80 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। वीवो ने इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और 2.4 GHz/5 GHz वाई-फाई जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हैं।