वीवो ने भारतीय बाजार में पेश किया Vivo Y19e स्मार्टफोन, 8 हजार रुपये से कम है इसकी कीमत
वीवो ने भारतीय बाजार में पेश किया Vivo Y19e स्मार्टफोन, 8 हजार रुपये से कम है इसकी कीमत
Written By: Gaurav Tiwari Published on: March 20, 2025 23:33 IST
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप वीवो के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Vivo Y19e है। कंपनी ने कम कीमत में इसमें दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप लो बजट सेगमेंट में कोई नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Vivo Y19e आपको पसंद आने वाला है। इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी के साथ साथ इसमें AI फीचर वाला दमदार कैमरा मिलने वाला है। डेली रूटीन काम के लिए यह एक बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
वीवो ने Vivo Y19e को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें Titanium Silver और Majestic Green शामिल हैं।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप Vivo Y19e को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी सेल 20 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को रिलायंस जियो का 449 रुपये का रिचार्ज प्लान पूरी तरह से फ्री मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा फ्री मिलेगा।
Image Source : फाइल फोटो
Vivo Y19e के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि स्मू थ परफॉर्मेंस देता है। इसमें कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T7225 चिपसेट दिया है। इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड से आप इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो
Vivo Y19e में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है जो कि FunTouch OS 14 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इस बजट सेगमेंट के फोन में भी कंपनी ने कैमरे में AI Erase और AI Enhance जैसे एआई फीचर्स दिए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।