Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. WhatsApp की लुटिया डुबाने की तैयारी में Telegram, यूजर्स के लिए आए कई तगड़े फीचर्स

WhatsApp की लुटिया डुबाने की तैयारी में Telegram, यूजर्स के लिए आए कई तगड़े फीचर्स

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Published on: January 03, 2025 13:21 IST
  • Telegram ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 के पहले अपडेट के साथ इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज सर्च फिल्टर, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैनर, रिएक्शन मैसेजिंग सर्विस और कलेक्टेबल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन फीचर भी जोड़ा है। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने का काम करेगा।
    Image Source : FILE
    Telegram ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 2025 के पहले अपडेट के साथ इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मैसेज सर्च फिल्टर, थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैनर, रिएक्शन मैसेजिंग सर्विस और कलेक्टेबल गिफ्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन फीचर भी जोड़ा है। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने का काम करेगा।
  • वाट्सऐप की तरह ही टेलीग्राम में भी अब यूजर किसी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। खास तौर पर गिफ्ट के नोटिफिकेशन, ग्रुप ज्वॉइन करने और वीडियो चैट शुरू होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा। यूजर्स दो बार टैप करके किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करके सेंडर को ग्रीट कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स मैसेज के अलावा किसी भी नए अपडेट पर टेलीग्राम में रिएक्ट कर सकेंगे।
    Image Source : FILE
    वाट्सऐप की तरह ही टेलीग्राम में भी अब यूजर किसी मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। खास तौर पर गिफ्ट के नोटिफिकेशन, ग्रुप ज्वॉइन करने और वीडियो चैट शुरू होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा। यूजर्स दो बार टैप करके किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करके सेंडर को ग्रीट कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स मैसेज के अलावा किसी भी नए अपडेट पर टेलीग्राम में रिएक्ट कर सकेंगे।
  • वाट्सऐप में पिछले दिनों लॉन्च हुए फिल्टर फीचर की तरह ही टेलीग्राम के लिए भी मैसेज सर्च फिल्टर फीचर जोड़ा गया है। यूजर्स अब किसी भी कॉन्टैक्ट, ग्रुप आदि से किए जाने वाले मैसेज को स्पेसिफिक कीवर्ड के जरिए सर्च कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को पुराने चैट्स के साथ-साथ शेयर किए गए मीडिया फाइल्स को भी सर्च करने में मदद करेगा।
    Image Source : FILE
    वाट्सऐप में पिछले दिनों लॉन्च हुए फिल्टर फीचर की तरह ही टेलीग्राम के लिए भी मैसेज सर्च फिल्टर फीचर जोड़ा गया है। यूजर्स अब किसी भी कॉन्टैक्ट, ग्रुप आदि से किए जाने वाले मैसेज को स्पेसिफिक कीवर्ड के जरिए सर्च कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को पुराने चैट्स के साथ-साथ शेयर किए गए मीडिया फाइल्स को भी सर्च करने में मदद करेगा।
  • इसके अलावा टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड चैट फोल्डर में अपनी पसंद का इमोजी जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को लेटेस्ट अपडेट के साथ रोल आउट किया गया है। यूजर्स अपने फोल्डर को क्रिएटिव बना सकेंगे। वो अपने फोल्डर के नाम को इमोजी के साथ बदल सकेंगे। साथ ही, टेलीग्राम में QRकोड स्कैनर जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स QR कोड को स्कैन करके किसी भी लिंक को फोन के ब्राउजर में ओपन कर सकेंगे।
    Image Source : FILE
    इसके अलावा टेलीग्राम के प्रीमियम यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड चैट फोल्डर में अपनी पसंद का इमोजी जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को लेटेस्ट अपडेट के साथ रोल आउट किया गया है। यूजर्स अपने फोल्डर को क्रिएटिव बना सकेंगे। वो अपने फोल्डर के नाम को इमोजी के साथ बदल सकेंगे। साथ ही, टेलीग्राम में QRकोड स्कैनर जोड़ा गया है। इसके जरिए यूजर्स QR कोड को स्कैन करके किसी भी लिंक को फोन के ब्राउजर में ओपन कर सकेंगे।
  • Telegram ने इसके अलावा डिसेंट्रलाइज्ड वेरिफिकेशन सिस्टम को भी जोड़ा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। थर्ड-पार्टी सर्विसेज को वेरिफिकेशन आइकन, अकाउंट्स और चैट्स के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी और ऑथेंटिसिटी को एक और अतिरिक्त लेयर प्रदान करेगा ताकि इस पर यूजर्स को भरोसा हो सके।
    Image Source : FILE
    Telegram ने इसके अलावा डिसेंट्रलाइज्ड वेरिफिकेशन सिस्टम को भी जोड़ा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। थर्ड-पार्टी सर्विसेज को वेरिफिकेशन आइकन, अकाउंट्स और चैट्स के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी और ऑथेंटिसिटी को एक और अतिरिक्त लेयर प्रदान करेगा ताकि इस पर यूजर्स को भरोसा हो सके।
  • भारत में टेलीग्राम के 84 मिलियन यानी 8.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। वाट्सऐप के बाद यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारतीय यूजर्स की पहली पसंद है। इसमें आने वाले कलेक्टेबल गिफ्ट फीचर्स की बात करें तो ऐप में मौजूद ये गिफ्ट आइटम्स NFT मार्केटप्लेस पर बेचे जा सकते हैं। ऐप में 1,400 यूनीक डिजाइन वाले 20 मौजूदा गिफ्ट को अपग्रेड किया जा सकेगा।
    Image Source : FILE
    भारत में टेलीग्राम के 84 मिलियन यानी 8.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। वाट्सऐप के बाद यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भारतीय यूजर्स की पहली पसंद है। इसमें आने वाले कलेक्टेबल गिफ्ट फीचर्स की बात करें तो ऐप में मौजूद ये गिफ्ट आइटम्स NFT मार्केटप्लेस पर बेचे जा सकते हैं। ऐप में 1,400 यूनीक डिजाइन वाले 20 मौजूदा गिफ्ट को अपग्रेड किया जा सकेगा।