Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। टेक्नो के ये दोनों सस्ते फोल्डेबल फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किए गए हैं, जहां इनकी लॉन्च डेट रिवील की गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को भारत समेत चुनिंदा देशों में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल आए Phantom V Fold और Phantom V Flip के मुकाबले इनमें कई तरह के हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
Image Source : FILE
Amazon लिस्टिंग में फोल्डेबल फोन के डिजाइन से लेकर कई फीचर्स की जानकारियां सामने आई हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, टेक्नो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसका हिंज काफी मजबूत होगा। यह फोन Tecno AI से लैस होगा और इसमें अब तक की सबसे बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन दी जाएगी।
Image Source : FILE
Phantom V Fold 2 के बैक में च्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। ये तीनों ही कैमरा सेंसर 50MP के हो सकते हैं। इसके अलावा यह फोल्डेबल फोन वाटरप्रूफ होगा और इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 मिलेगा। यह फोन 5,750mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसमें 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। अनफोल्ड होने पर यह 5.5mm मोटा होगा और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 11.98mm होगी।
Image Source : FILE
Phantom V Fold 2 के साथ-साथ कंपनी Phantom V Flip 2 भी लॉन्च करेगी। कल्मशेल डिजाइन वाले इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। भारत में टेक्नो के ये दोनों फोल्डेबल फोन 6 दिसंबर को पेश किए जाएंगे। इनमें AI पावर्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये दोनों फोन AI इमेज कटआउट, मैजिक रिमूवल और Ella AI राइटिंग जैसे एडवांस फीचर से लैस होंगे। इनमें Android 15 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड UI दिया जा सकता है।
Image Source : FILE
Tecno Phantom V Flip 2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 का प्रोटेक्शन मिल सकता है। यह फोन 4,720mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। इस फोन में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। साथ ही, इसमें 3.64 इंच का सेकेंडरी कवर स्क्रीन भी दी जा सकती है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
Image Source : FILE
टेक्नो के ये दोनों फोल्डेबल फोन 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। फोन को Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Phantom V Fold 2 में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मिल सकता है। वहीं, Phantom V Flip 2 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है।