Heating की वजह से ब्लास्ट हो सकता है स्मार्टफोन, गर्मी में इन तरीकों से फोन को रखें कूल
Heating की वजह से ब्लास्ट हो सकता है स्मार्टफोन, गर्मी में इन तरीकों से फोन को रखें कूल
Written By: Gaurav Tiwari Published on: March 19, 2025 21:12 IST
Image Source : फाइल फोटो
गर्मी आते ही स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या बढ़ जाती है। अगर स्मार्टफोन में हीटिंग एक लिमिट से ज्यादा हो जाए तो इससे फोन ब्लास्ट तक कर सकता है। इसलिए गर्मियों के दिनों में फोन को बेहद सावधानी से इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।
Image Source : फाइल फोटो
सिर्फ कमजोर स्पेसिफिकेशन्स की वजह से ही नहीं बल्कि हमारे गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से भी स्मार्टफोन गर्म होने लगता है। अगर आप बार-बार गलती दोहराते हैं तो इससे आपके महंगे फोन का बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे फोन को भीषण गर्मी में भी ठंडा रखा जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
भीषण गर्मी के दौरान फोन में ओवर हीटिंग की समस्या काफी ज्यादा होती है। फोन हीट न करे इसलिए गर्मियों में धूप में इस्तेमाल करने से बचें। धूम में फोन में कभी भी वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर गेमिंग जैसे काम न करें।
Image Source : फाइल फोटो
आज के समय में स्मार्टफोन में कवर हर कोई इस्तेमाल करता है। अगर आप गर्मी में अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचाना चाहते हैं तो चार्जिंग के दौरान फोन का कवर हटा दें। इससे चार्जिंग के दौरान होने वाली हिटिंग अच्छे से बाहर निकल पाएगी। इसके साथ ही आपको बहुत हार्ड कवर लगाने से भी बचना चाहिए।
Image Source : फाइल फोटो
कई बार देखा गया है कि लोग रातभर अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। गर्मियों के दिनों में यह गलती काफी भारी पड़ सकती है। देर तक चार्जिंग से कई बार ओवरहीटिंग कि समस्या होने लगती है और इससे फोन ब्लास्ट तक हो जाता है।
Image Source : फाइल फोटो
गर्मियों में स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने से भी बचना चाहिए। कई लोग 10-20 पर्सेंट बैटरी डाउन होने पर भी फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं। आप ऐसी गलती करें। 35% से नीचे बैटरी आने पर ही फोन को चार्जिंग पर लगाएं। इसके साथ ही फोन को हर बार फुल चार्ज करने से भी बचें।
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन को गर्मियों के दिनों में ओवरहीटिंग से बचाने के लिए अगर जरूरत न हो तो अपने डेटा और वाईफाई को बंद करके रखें। इसके साथ ही अगर आपने लोकेशन को ऑन कर रखा है तो इसे भी तुरंत ऑफ कर दें। लोकेशन आन रहने से बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है और इससे फोन जल्दी गर्म होता है।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आपका फोन थोड़े से ही इस्तेमाल में गर्म होने लगता है तो आप इसे ठंडा रखने के लिए कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई सारे सस्ते और महंगे स्मार्टफोन कूलर मौजूद हैं जो गेमिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान आपके फोन को ठंडा रखने का काम करते हैं।