Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Sennheiser HD 620S Review: कंफर्ट और साउंड क्वालिटी अच्छी, बस रह गई यह कमी

Sennheiser HD 620S Review: कंफर्ट और साउंड क्वालिटी अच्छी, बस रह गई यह कमी

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Updated on: November 13, 2024 15:20 IST
  • Sennheiser HD 620S को कंपनी ने कुछ महीने पहले भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। Sennheiser अपने प्रीमियम क्वालिटी वाले ऑडियो प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर ऑफिस, इवेंट्स आदि में Sennheiser के ऑडियो डिवाइसेज यूज होते हैं। Sennheiser HD 620S की कीमत 27,990 रुपये है। हमने इस हेडफोन को कुछ सप्ताह यूज किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। क्या Sennheiser का यह हेडफोन अपनी कीमत को जस्टिफाई कर पाएगा? आइए जानते हैं।
    Image Source : India TV
    Sennheiser HD 620S को कंपनी ने कुछ महीने पहले भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। Sennheiser अपने प्रीमियम क्वालिटी वाले ऑडियो प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर ऑफिस, इवेंट्स आदि में Sennheiser के ऑडियो डिवाइसेज यूज होते हैं। Sennheiser HD 620S की कीमत 27,990 रुपये है। हमने इस हेडफोन को कुछ सप्ताह यूज किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। क्या Sennheiser का यह हेडफोन अपनी कीमत को जस्टिफाई कर पाएगा? आइए जानते हैं।
  • सबसे पहले हम बात करते हैं इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की। Sennheiser HD 620S का डिजाइन आपको अच्छा लगेगा। साथ ही, इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। हालांकि, देखने में यह आपको काफी भारी-भरकम लगेगा, लेकिन जैसे ही आप इसे पहनेंगे तो आपको यह काफी हल्का और बेहद कंफर्टेबल लगेगा। इसके दोनों हेडफोन्स में दिए गए कुशन काफी आरामदायक हैं, जिसकी वजह से आप इसे घंटों पहन के रह सकते हैं। Sennheiser HD 620S का वजन 670 ग्राम है।
    Image Source : India TV
    सबसे पहले हम बात करते हैं इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की। Sennheiser HD 620S का डिजाइन आपको अच्छा लगेगा। साथ ही, इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। हालांकि, देखने में यह आपको काफी भारी-भरकम लगेगा, लेकिन जैसे ही आप इसे पहनेंगे तो आपको यह काफी हल्का और बेहद कंफर्टेबल लगेगा। इसके दोनों हेडफोन्स में दिए गए कुशन काफी आरामदायक हैं, जिसकी वजह से आप इसे घंटों पहन के रह सकते हैं। Sennheiser HD 620S का वजन 670 ग्राम है।
  • इस हेडफोन के डिजाइन में हमें एक चीज और अच्छी लगी कि इसमें हेड पर लगाने वाले फ्रेम में भी अच्छी कुशनिंग की गई है, जिसकी वजह से यह आपके सिर में नहीं चुभेगा। हेडफोन में अल्युमीनियम मेटल फ्रेम का यूज किया गया है। साथ ही, इसकी ग्रिपिंग भी काफी अच्छी है। हेडफोन को एडजस्ट करने के लिए जिस मैकेनिज्म का यूज किया गया है, वो भी आपको काफी कंफर्टेबल और अपीलिंग लगेगा।
    Image Source : India TV
    इस हेडफोन के डिजाइन में हमें एक चीज और अच्छी लगी कि इसमें हेड पर लगाने वाले फ्रेम में भी अच्छी कुशनिंग की गई है, जिसकी वजह से यह आपके सिर में नहीं चुभेगा। हेडफोन में अल्युमीनियम मेटल फ्रेम का यूज किया गया है। साथ ही, इसकी ग्रिपिंग भी काफी अच्छी है। हेडफोन को एडजस्ट करने के लिए जिस मैकेनिज्म का यूज किया गया है, वो भी आपको काफी कंफर्टेबल और अपीलिंग लगेगा।
  • Sennheiser HD 620S की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी ऑडियो क्वालिटी आपको प्रोफेशनल ग्रेड की मिलती है। भले ही यह हेडफोन देखने में इतना फैंसी न लगे, लेकिन इसकी साउंड क्वालिटी आपको अन्य ब्रांड के हेडफोन के मुकाबले बेहतर लगेगी। यह एक वायर्ड हेडफोन है इसमें ब्लूटूथ आदि नहीं मिलता है। इसे यूज करने के लिए आपको इसकी वायर को मोबाइल या फिर PC या अन्य डिवाइस में लगाना होगा। इसके साथ कंपनी ने 3.5mm जैक के साथ-साथ एक और जैक दिया है।
    Image Source : India TV
    Sennheiser HD 620S की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी ऑडियो क्वालिटी आपको प्रोफेशनल ग्रेड की मिलती है। भले ही यह हेडफोन देखने में इतना फैंसी न लगे, लेकिन इसकी साउंड क्वालिटी आपको अन्य ब्रांड के हेडफोन के मुकाबले बेहतर लगेगी। यह एक वायर्ड हेडफोन है इसमें ब्लूटूथ आदि नहीं मिलता है। इसे यूज करने के लिए आपको इसकी वायर को मोबाइल या फिर PC या अन्य डिवाइस में लगाना होगा। इसके साथ कंपनी ने 3.5mm जैक के साथ-साथ एक और जैक दिया है।
  • Sennheiser HD 620S में बड़े डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी है। साथ ही, इसका एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन लाजबाब है। इसे पहनने के बाद आपको बाहर की आवाज सुनाई नहीं देती है, जिसकी वजह से आपको डिस्टर्बेंस नहीं होगा। यह हेडफोन म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ कांफ्रेंस कॉल आदि के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। ओवरऑल हमें इस हेडफोन की बिल्ड क्वालिटी और कंफर्ट काफी अच्छा लगा है।
    Image Source : India TV
    Sennheiser HD 620S में बड़े डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी है। साथ ही, इसका एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन लाजबाब है। इसे पहनने के बाद आपको बाहर की आवाज सुनाई नहीं देती है, जिसकी वजह से आपको डिस्टर्बेंस नहीं होगा। यह हेडफोन म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ कांफ्रेंस कॉल आदि के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। ओवरऑल हमें इस हेडफोन की बिल्ड क्वालिटी और कंफर्ट काफी अच्छा लगा है।
  • Sennheiser HD 620S में हमें जिस चीज की कमी लगी है वो ये कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होनी चाहिए, ताकि आप इसे वायरलेस डिवाइस की तरह यूज कर सके। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से आप इसका इस्तेमाल जॉगिंग या फिर एक्सरसाइज करते समय नहीं कर पाते हैं। साथ ही, म्यूजिक सुनते समय आपको कम बेस सुनाई देगा, जो शायद कई लोगों को अच्छा न लगे। अगर, आप म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं और कोई प्रोफेशनल हेडफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
    Image Source : India TV
    Sennheiser HD 620S में हमें जिस चीज की कमी लगी है वो ये कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होनी चाहिए, ताकि आप इसे वायरलेस डिवाइस की तरह यूज कर सके। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से आप इसका इस्तेमाल जॉगिंग या फिर एक्सरसाइज करते समय नहीं कर पाते हैं। साथ ही, म्यूजिक सुनते समय आपको कम बेस सुनाई देगा, जो शायद कई लोगों को अच्छा न लगे। अगर, आप म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं और कोई प्रोफेशनल हेडफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।