Samsung Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra जल्द होंगे लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
Samsung Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra जल्द होंगे लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
Written By: Gaurav Tiwari Published on: November 23, 2024 19:06 IST
Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग ने इस साल की शुरूआत में Samsung Galaxy S24 5G सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी 2025 में एक बार फिर से धमाल करने की तैयारी कर रही है। साल की शुरुआत में सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च करेगी। सैमसंग नई प्रीमियम सीरीज को कई बड़े बदलाव के साथ पेश कर सकती है।
Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि अपकमिंग सीरीज में सैमसंग बाजार में तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे। इन सभी फोन्स को पिछले कुछ समय में कई सारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।
Image Source : फाइल फोटो
हाल ही में सीरीज के दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को BIS यानी Bureau of Indian Standards पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से इन दोनों ही स्मार्टफोन का भारत में आना कंफर्म हो गया है।
Image Source : फाइल फोटो
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को BIS पर मॉडल नंबर SM-S936B और SM-S938B के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि इस साउथ कोरियन टेक ब्रैंड की तरफ से अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है।
Image Source : फाइल फोटो
Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार लीक्स आ रही हैं। हाल ही में सामने आई एक लीक्स में दावा किया गया था कि कंपनी इस सीरीज को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स AI फीचर्स से लैस होंगे।
Image Source : फाइल फोटो
Samsung Galaxy S25 Ultra को कंपनी टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च कर सकती है। सीरीज के सभी वेरिएंट एमोलेड डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकते हैं। हमेशा की तरह ही सीरीज का टॉप मॉडल 200 मेगापिक्सल वाले कैमरे से लैस होगा।
Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि साउथ कोरियन टेक जायंट Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को 23 जनवरी 2025 को लॉन्च कर सकती है। सीरीज की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआत 70 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। जब टॉप वेरिएंट यानी अल्ट्रा मॉडल की कीमत डेढ़ लाख रुपये तक जा सकती है।