Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Samsung Galaxy Ring में हुआ बड़ा प्राइस कट, 10,000 रुपये सस्ता हुआ स्मार्ट रिंग

Samsung Galaxy Ring में हुआ बड़ा प्राइस कट, 10,000 रुपये सस्ता हुआ स्मार्ट रिंग

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Published on: January 31, 2025 14:23 IST
  • Samsung Galaxy Ring की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। पिछले साल लॉन्च हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस स्मार्ट रिंग को 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह अब सस्ते में मिल रहा है। सैमसंग का यह स्मार्ट रिंग 9 अलग-अलग रिंग साइज में आता है।
    Image Source : FILE
    Samsung Galaxy Ring की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। पिछले साल लॉन्च हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस स्मार्ट रिंग को 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह अब सस्ते में मिल रहा है। सैमसंग का यह स्मार्ट रिंग 9 अलग-अलग रिंग साइज में आता है।
  • सैमसंग ने पिछले साल जुलाई में इस स्मार्ट रिंग को भारत में 38,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस स्मार्ट रिंग को अब 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सैमसंग के इस रिंग को 5 से 13 साइज में पहले उतारा गया था। बाद में कंपनी ने इसमें 14 और 15 दो नई साइज भी जोड़े दिए।
    Image Source : FILE
    सैमसंग ने पिछले साल जुलाई में इस स्मार्ट रिंग को भारत में 38,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस स्मार्ट रिंग को अब 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सैमसंग के इस रिंग को 5 से 13 साइज में पहले उतारा गया था। बाद में कंपनी ने इसमें 14 और 15 दो नई साइज भी जोड़े दिए।
  • इस स्मार्ट रिंग को सैमसंग की वेबसाइट से खरीदन के लिए चेक आउट करते समय 'GALAXYRING' कूपन कोड दर्ज करना होगा। इस कूपन कोड को दर्ज करते ही रिंग की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हो जाएगी। यह डिस्काउंट कोड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर वैलिड है। इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा सैमसंग के Shop ऐप से खरीदा जा सकता है।
    Image Source : FILE
    इस स्मार्ट रिंग को सैमसंग की वेबसाइट से खरीदन के लिए चेक आउट करते समय 'GALAXYRING' कूपन कोड दर्ज करना होगा। इस कूपन कोड को दर्ज करते ही रिंग की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हो जाएगी। यह डिस्काउंट कोड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर वैलिड है। इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा सैमसंग के Shop ऐप से खरीदा जा सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी रिंग को टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और टाइटैनियम गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट रिंग का इनर डायमीटर 15.7mm है और इसका वजन महज 2.3 ग्राम है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्ट रिंग में थ्री सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें एक ऑप्टिकल बायो-सिग्नल सेंसर भी दिया गया है।
    Image Source : FILE
    सैमसंग गैलेक्सी रिंग को टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और टाइटैनियम गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट रिंग का इनर डायमीटर 15.7mm है और इसका वजन महज 2.3 ग्राम है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्ट रिंग में थ्री सेंसर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें एक ऑप्टिकल बायो-सिग्नल सेंसर भी दिया गया है।
  • Samsung Galaxy Ring को कंपनी के हेल्थ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह स्मार्ट रिंग NFC यानी नियम फील्ड कम्युनिकेशन से लैस है, जिसकी मदद से इस रिंग से ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है। इसके अलावा इसके जरिए फोटो कैप्चर करने से लेकर अलार्म ऑफ करने का काम भी लिया जा सकता है।
    Image Source : FILE
    Samsung Galaxy Ring को कंपनी के हेल्थ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह स्मार्ट रिंग NFC यानी नियम फील्ड कम्युनिकेशन से लैस है, जिसकी मदद से इस रिंग से ऑनलाइन पेमेंट भी की जा सकती है। इसके अलावा इसके जरिए फोटो कैप्चर करने से लेकर अलार्म ऑफ करने का काम भी लिया जा सकता है।
  • यह स्मार्ट रिंग कई हेल्थ फीचर्स के साथ आता है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से पानी में भींगने या डूबने पर भी यह खाब नहीं होगा। इसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है। सैमसंग के इस रिंग से हेल्थ फीचर्स को Samsung Health ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
    Image Source : FILE
    यह स्मार्ट रिंग कई हेल्थ फीचर्स के साथ आता है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से पानी में भींगने या डूबने पर भी यह खाब नहीं होगा। इसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है। सैमसंग के इस रिंग से हेल्थ फीचर्स को Samsung Health ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।