-
Image Source : POCO Global
Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने एक और सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उतारा है। पोको का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है और Realme, Vivo, Samsung, Infinix जैसे ब्रांड के बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को टक्कर देगा। यह स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 14C का रीब्रांडेड वर्जन है। फोन के बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
-
Image Source : POCO Global
डुअल 4G सिम कार्ड वाले इस सस्ते स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720 x 1640 पिक्सल है। फोन में LCD डिस्प्ले पैनल का यूज किया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है।
-
Image Source : POCO Global
Poco C75 में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
-
Image Source : POCO Global
Poco के इस बजट फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा फोन में एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है।
-
Image Source : POCO Global
पोको के इस फोन में 5,160mAh की बैटरी मिलती है और यह 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है।
-
Image Source : POCO Global
POCO C75 को ग्लोबल मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 109 डॉलर यानी लगभग 9,170 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 129 डॉलर यानी लगभग 10,900 रुपये में आता है।