Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Oppo के 6500mAh बैटरी वाले धांसू फोन की हुई एंट्री, देखें First Look

Oppo के 6500mAh बैटरी वाले धांसू फोन की हुई एंट्री, देखें First Look

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Updated on: March 20, 2025 14:53 IST
  • Oppo F29 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए फोन Oppo F29 और Oppo F29 Pro लॉन्च किए हैं। ओप्पो के ये दोनों फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें 6,500mAh तक दमदार बैटरी दी गई है। ओप्पो की यह नई सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Oppo F27 Series को रिप्लेस करेगी।
    Image Source : Oppo India
    Oppo F29 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए फोन Oppo F29 और Oppo F29 Pro लॉन्च किए हैं। ओप्पो के ये दोनों फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें 6,500mAh तक दमदार बैटरी दी गई है। ओप्पो की यह नई सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Oppo F27 Series को रिप्लेस करेगी।
  • Oppo F29 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 25,999 रुपये में आता है। इसे ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। फोन को अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी सेल 27 मार्च को आयोजित की जाएगी।
    Image Source : FILE
    Oppo F29 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 25,999 रुपये में आता है। इसे ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। फोन को अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी सेल 27 मार्च को आयोजित की जाएगी।
  • Oppo के इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
    Image Source : FILE
    Oppo के इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
  • Oppo F29 में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
    Image Source : FILE
    Oppo F29 में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
  • ओप्पो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा AI फीचर्स से लैस है।
    Image Source : FILE
    ओप्पो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा AI फीचर्स से लैस है।
  • ओप्पो का यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलता है। इसके अलावा इस फोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H-2022 ड्रॉप रेसिस्टेंट फीचर दिया है।
    Image Source : FILE
    ओप्पो का यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड है। इस फोन में 6,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलता है। इसके अलावा इस फोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H-2022 ड्रॉप रेसिस्टेंट फीचर दिया है।