iPhone वाले एक्शन बटन के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 14, जानें पूरी डिटेल्स
iPhone वाले एक्शन बटन के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 14, जानें पूरी डिटेल्स
Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 14, 2025 02:42 pm IST, Updated : Feb 14, 2025 02:42 pm IST
Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस के स्मार्टफोन्स अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। वनप्लस की पहचान एक ऐसी कंपनी के तौर पर है जो अपने ग्राहकों को कम दाम में बेहतरी प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराती है। वनप्लस अपने ज्यादातर स्मार्टफोन्स में अलर्ट स्लाइडर देता है जो इसके फोन्स का एक यूनिक फीचर है।
Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले अलर्ट स्लाइडर के जरिए यूजर्स फोन को वन क्लिक में रिंग से साइलेंट या फिर वाइब्रेशन मोड में शिफ्ट कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफन्स से इस फीचर को रिमूव कर सकती है।
Image Source : फाइल फोटो
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप्स स्मार्टफोन्स में टॉगल बार की जगह नया बटन दे सकती है। लीक्स की मानें तो यह नया बटन आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाले ऐक्शन बटन की तरह होगा।
Image Source : फाइल फोटो
लीक्स की मानें तो टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर बताया कि वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप फोन में तीन स्टेप वाले टॉगल बॉर को एक ऐक्शन बटन से रिप्लेस कर सकता है। यह बड़ा बदलाव संभवत: मार्च में लॉन्च होने वाले Oneplus 14 में देखने को मिल सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
बताया जा रहा है कि वनप्लस 14 में आने वाला ऐक्शन बटन मल्टी फंक्शनल हो सकता है। इस यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक अलग अलग कार्यों के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं। आईफोन की तरह ही वनप्लस अपने ऐक्शन बटन में फोकस मोड्स, डू नॉट डिस्टर्ब, साइलेंड मोड, वाइब्रेट और रिंग मोड, कैमरा फंक्शन जैसे फीचर्स को शामिल कर सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब वनप्लस अपने अलर्ट स्लाइडर में बदलाव करने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 10T के लॉन्च के समय भी किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से अलर्ट स्लाइडर को रिमूव कर दिया था। उस समय कंपनी ने इसे हटाने के पीछे फोन में फास्ट चार्जिंग, बड़ी बैटरी और बेहतर एंटीना को बड़ा कारण बताया था।