OnePlus 13T को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने एक वीडियो शेयर करके अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। हालांकि, 1 अप्रैल को शेयर किए गए इस पोस्ट को लोग कंपनी द्वारा किया जाने वाला Prank भी समझ रहे हैं। हालांकि, फोन के बारे में पिछले कई सप्ताह से लीक सामने आ रहे हैं।
Image Source : FILE
OnePlus 13 को कंपनी ने हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस फोन को पिछले साल चीनी बाजार में पेश किया गया था। OnePlus 13T को अप्रैल में चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। फोन के कई फीचर्स OnePlus 13 की तरह होंगे। हालांकि, फोन के कैमरे समेत कई हार्डवेयर फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Image Source : FILE
OnePlus 13T का जो फर्स्ट लुक सामने आया है, उसमें फोन के चारों ओर iPhone की तरह फिनिशिंग देखी जा सकती है। वहीं, फोन के बटन भी आईफोन से इंस्पायर्ड लग रहे हैं। इसके अलावा इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी यूनीक लग रहा है। इसमें वर्टिकली अलाइंड वाले दो कैमरे देखे जा सकते हैं। साथ ही, एक कैमरा और एक LED फ्लैश लाइट को इस मॉड्यूल में एडजस्ट किया गया है।
Image Source : FILE
OnePlus 13 सीरीज के इस स्मार्टफोन में भी OnePlus 13 की तरह Qualcomm Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दिए जाने की संभावना है। साथ ही, यह फोन IP68, IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है।
Image Source : FILE
OnePlus 13T में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 1.5k रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी अपने इस फोन में 6200mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। इसके साथ 80W या 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
Image Source : FILE
OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का ही टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन का कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट कर सकता है। यही नहीं, फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।