Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. M4 चिपसेट और 16GB की रैम के साथ MacBook Air लॉन्च, बेस मॉडल की होगी इतनी कीमत

M4 चिपसेट और 16GB की रैम के साथ MacBook Air लॉन्च, बेस मॉडल की होगी इतनी कीमत

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari Published on: March 05, 2025 22:03 IST
  • Apple का लैपटॉप यानी Macbook लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना एक एंट्री लेवल लैपटॉप MacBooke Air(2025) को लॉन्च कर दिया है। भले ही यह लैपटॉप कहने को एंट्री लेवल लैपटॉप हो लेकिन इसमें कंपनी ने भर भर के फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 10 कोर वाला M4 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
    Image Source : फाइल फोटो
    Apple का लैपटॉप यानी Macbook लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना एक एंट्री लेवल लैपटॉप MacBooke Air(2025) को लॉन्च कर दिया है। भले ही यह लैपटॉप कहने को एंट्री लेवल लैपटॉप हो लेकिन इसमें कंपनी ने भर भर के फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 10 कोर वाला M4 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
  • Apple ने लेटेस्ट MacBooke Air में Apple Intelligence वाले एआई फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस मैकबुक एयर को 13 इंच और 15 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। दोनों ही मॉडल्स में Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    Apple ने लेटेस्ट MacBooke Air में Apple Intelligence वाले एआई फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस मैकबुक एयर को 13 इंच और 15 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। दोनों ही मॉडल्स में Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है।
  • आपको बता दें कि Apple ने  MacBook Air (2025) को 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत MacBook Air के 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। अगर आप 15 इंच वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 1,24,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
    Image Source : फाइल फोटो
    आपको बता दें कि Apple ने MacBook Air (2025) को 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत MacBook Air के 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। अगर आप 15 इंच वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 1,24,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
  • आपको बता दें कि कंपनी ने MacBook Air (2025) को Midnight, Silver, Sky Blue और Starlight कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी।
    Image Source : फाइल फोटो
    आपको बता दें कि कंपनी ने MacBook Air (2025) को Midnight, Silver, Sky Blue और Starlight कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी।
  • इसके फीचर्स की बात करें तो 13 इंच और 15 इंच दोनों ही साइज के लैपटॉप में सुपर रेटिना स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले में 500 निट्स तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें M4 चिपसेट दिया गया है जिससे आप इसमें डेली रूटीन के साथ हैवी टास्क वाले काम भी कर पाएंगे।
    Image Source : फाइल फोटो
    इसके फीचर्स की बात करें तो 13 इंच और 15 इंच दोनों ही साइज के लैपटॉप में सुपर रेटिना स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले में 500 निट्स तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें M4 चिपसेट दिया गया है जिससे आप इसमें डेली रूटीन के साथ हैवी टास्क वाले काम भी कर पाएंगे।
  • Apple ने इस लेटेस्ट लैपटॉप  में वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p का कैमरा दिया गया है। बेहतर आडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। एप्पल ने इसमें Spatial Audio सपोर्ट के साथ 3 माइक दिए हैं। इसे पॉवर देने के लिए कंपनी ने 52.6Wh lithium-polymer बैटरी दी गई है जिसमें 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
    Image Source : फाइल फोटो
    Apple ने इस लेटेस्ट लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p का कैमरा दिया गया है। बेहतर आडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। एप्पल ने इसमें Spatial Audio सपोर्ट के साथ 3 माइक दिए हैं। इसे पॉवर देने के लिए कंपनी ने 52.6Wh lithium-polymer बैटरी दी गई है जिसमें 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।