-
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में Lava Agni 3 5G को लॉन्च किया था। लावा का यह स्मार्टफोन कई सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को आप इस समय सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
-
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप 20 से 25 हजार रुपये के बजट में नया फोन खरीदने वाले हैं तो आप Lava Agni 3 5G को एक बार चेक आउट कर सकते हैं। मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में आने वाला यह स्मार्टफोन कई सारे तगड़े फीचर्स लैस है। सबसे खास बात यह है कि इस प्राइस रेंज में आपको डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन मिल जाता है। आप Lava Agni 3 5G के सेकंडरी डिस्प्ले से कई सारी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।
-
Image Source : फाइल फोटो
अमेजन पर Lava Agni 3 5G इस समय 25,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन, कंपनी ने हाल ही में इसके दाम में कटौती की है। इस समय आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 11% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट में आप इस फोन सिर्फ 22,999 रुपये में खरीदकर ले जा सकते हैं।
-
Image Source : फाइल फोटो
फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के अलावा अमेजन ग्राहकों को इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आपको सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये तक का तगड़ा इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को इस पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दे रही है। आप इसे सिर्फ 1,035 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।
-
Image Source : फाइल फोटो
अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो उसे एक्सचेंज भी करा सकते हैं। एक्सचेंज आफर की बात करें तो आपको पुराने स्मार्टफोन पर 21,849 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।
-
Image Source : फाइल फोटो
Lava Agni 3 5G को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने इसमें IP64 रेटिंग की सेफ्टी दी है। बैक पैनल में आपको 1.74 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फ्रंट डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
-
Image Source : फाइल फोटो
आउट ऑफ द बॉक्स Lava Agni 3 5G एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप फ्यूचर में अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Mediatek Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया है। इसमें आप बेहद आसनी से डेली रूटीन के काम और हैवी टास्क वाले कामों को कर सकते हैं।
-
Image Source : फाइल फोटो
Lava Agni 3 5G में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 50+8+8 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलते हैं। 50MP वाले सेंसर में आपको OIS का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।