Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Jio ने करोड़ों Android यूजर्स की करा दी मौज, लॉन्च किया सस्ता ट्रैकिंग डिवाइस JioTag Go

Jio ने करोड़ों Android यूजर्स की करा दी मौज, लॉन्च किया सस्ता ट्रैकिंग डिवाइस JioTag Go

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Published on: December 18, 2024 19:52 IST
  • Jio ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सस्ता ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च किया है। जियो का यह ब्लूटूथ ट्रैकर गूगल के Find My Device नेटवर्क के साथ आने वाला पहला ट्रैकर है। यूजर्स रीयल टाइम में इस ट्रैकर के जरिए खोए हुए सामान का पता लगा सकते हैं। Jio Tag Go की साइज सिक्के जितनी है, जिसकी वजह से इसे किसी भी सामान के साथ आसानी से रखा जा सकता है।
    Image Source : Jio
    Jio ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए सस्ता ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च किया है। जियो का यह ब्लूटूथ ट्रैकर गूगल के Find My Device नेटवर्क के साथ आने वाला पहला ट्रैकर है। यूजर्स रीयल टाइम में इस ट्रैकर के जरिए खोए हुए सामान का पता लगा सकते हैं। Jio Tag Go की साइज सिक्के जितनी है, जिसकी वजह से इसे किसी भी सामान के साथ आसानी से रखा जा सकता है।
  • जियो का यह ब्लूटूथ ट्रैकर Android डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मौजूद Find My Device ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस ट्रैकर को आप अपने कीमती सामान में लगाकर उसे रीयल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। इस तरह से आपके महंगे आइटम नहीं खोएंगे।
    Image Source : jio
    जियो का यह ब्लूटूथ ट्रैकर Android डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मौजूद Find My Device ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस ट्रैकर को आप अपने कीमती सामान में लगाकर उसे रीयल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। इस तरह से आपके महंगे आइटम नहीं खोएंगे।
  • जियो की वेबसाइट के मुताबिक, यह सस्ता ट्रैकर ब्लूटूथ रेंज से बाहर जाने के बाद भी काम करता है। इसकी वजह गूगल का Find My Device है, जिसकी मदद से ट्रैकिंग आसान हो जाती है। जियो का कहना है कि एंड्रॉइड कम्पैटिबिलटी होने की वजह से लाखों यूजर्स इस सस्ते ट्रैकर को यूज कर सकेंगे।
    Image Source : Jio
    जियो की वेबसाइट के मुताबिक, यह सस्ता ट्रैकर ब्लूटूथ रेंज से बाहर जाने के बाद भी काम करता है। इसकी वजह गूगल का Find My Device है, जिसकी मदद से ट्रैकिंग आसान हो जाती है। जियो का कहना है कि एंड्रॉइड कम्पैटिबिलटी होने की वजह से लाखों यूजर्स इस सस्ते ट्रैकर को यूज कर सकेंगे।
  • Jio ने Apple यूजर्स के लिए Jio Tag Air पहले ही लॉन्च किया है। यह एप्पल के Find My Network पर काम करेगा। iPhone यूजर्स इस ब्लूटूथ ट्रैकर को अपने डिवाइस से कनेक्ट करके अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे। इस ट्रैकर की कीमत 1,499 रुपये है। इसे आप Amazon के अलावा जियो के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं।
    Image Source : Jio
    Jio ने Apple यूजर्स के लिए Jio Tag Air पहले ही लॉन्च किया है। यह एप्पल के Find My Network पर काम करेगा। iPhone यूजर्स इस ब्लूटूथ ट्रैकर को अपने डिवाइस से कनेक्ट करके अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे। इस ट्रैकर की कीमत 1,499 रुपये है। इसे आप Amazon के अलावा जियो के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • कंपनी ने Jio Tag Go की कीमत भी 1,499 रुपये रखी है। इसे आप Amazon के साथ-साथ Jio Mart और रिलायंस डिजिटल समेत जियो स्टोर से खरीद सकते हैं। यह ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और यैलो चार आकर्षक कलर में मौजूद है। इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन चैनल से खरीद सके।
    Image Source : Jio
    कंपनी ने Jio Tag Go की कीमत भी 1,499 रुपये रखी है। इसे आप Amazon के साथ-साथ Jio Mart और रिलायंस डिजिटल समेत जियो स्टोर से खरीद सकते हैं। यह ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और यैलो चार आकर्षक कलर में मौजूद है। इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन चैनल से खरीद सके।
  • Jio Tag Go को अपने Android स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फोन में Find My Device ऐप इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको जियो टैग गो को ऑन करना होगा। ध्यान रहे यह आपके फोन के पास ही रहे। इसके बाद आपको फोन में फास्ट पेयर का एक पॉप-अप दिखेगा, इस पर टैप करते ही यह ट्रैकर आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगा।
    Image Source : Jio
    Jio Tag Go को अपने Android स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फोन में Find My Device ऐप इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको जियो टैग गो को ऑन करना होगा। ध्यान रहे यह आपके फोन के पास ही रहे। इसके बाद आपको फोन में फास्ट पेयर का एक पॉप-अप दिखेगा, इस पर टैप करते ही यह ट्रैकर आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगा।