iQOO 12 5G की कीमत में एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट किया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए आईकू के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 18,000 रुपये तक कम हो गई है। प्राइस कट के बाद 60,000 रुपये की रेंज में आने वाला यह फोन महज 41,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।
Image Source : FILE
iQOO का यह फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस फोन को 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह फोन अब 41,999 रुपये में मिलेगा। डिस्काउंट के बाद यह फोन 2,036 रुपये की शुरुआती EMI में मिलेगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर अन्य बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Image Source : FILE
iQOO 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलता है। फोन का प्रोसेसर AI फीचर से लैस है और इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 12GB तक रैम के साथ-साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
Image Source : FILE
कंपनी ने इस फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी दी है। इस फोन में चार्जिंग के लिए 120W का सपोर्ट मिलता है। यह फोन डेडिकेटेड Q1 चिप के साथ आता है। फोन में स्टीरियो डुअल स्पीकर, 4D गेम वाइब्रेशन और कूलिंग सिस्टम मिलता है।
Image Source : FILE
iQOO 12 में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। आईकू के इस फ्लैगशिप फोन में इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Image Source : FILE
iQOO का यह दमदार फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन एस्ट्रोग्राफी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। फोन का कैमरा 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।