-
Image Source : FILE
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डमी यूनिट्स की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आए हैं। इन तस्वीरों में अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के दोनों प्रीमियम मॉडल का ओवरऑल डिजाइन सामने आया है। एप्पल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के मुकाबले अपकमिंग मॉडल में बड़ा अपग्रेड करने वाला है। लीक हुए डमी यूनिट्स में इसकी झलक देखने को मिलती है।
-
Image Source : FrontPage Tech
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के अलावा इस सीरीज के अन्य दो मॉडल iPhone 17 और iPhone 17 Air के भी डमी यूनिट्स लीक हुए हैं। iPhone 17 सीरीज के ये डमी यूनिट्स X यूजर Sonny Dickson ने शेयर किए हैं। पोस्ट में सॉनी ने दावा किया है कि एप्पल इस साल अपने आईफोन में बड़ा अपग्रेड करने का फैसला किया है।
-
Image Source : FrontPage Tech
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Pro के दोनों मॉडल में ग्लास और मेटल का इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक हुए डमी यूनिट्स में यह देखा जा सकता है। डिकसन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में फोन के नीचे के हिस्से में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ऊपर की तरफ एल्युमीनियम का पैनल इस्तेमाल किया गया है। इस अपकमिंग सीरीज के कैमरा मॉड्यूल में भी अंतर देखा जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप ही मिलेगा, लेकिन इसके मॉड्यूल में बदलाव साफ देखा जा सकता है।
-
Image Source : FILE
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max में भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। कोई नोटिफिकेशन आने पर या फिर म्यूजिक सुनते हुए यह डामनैमिंक आईलैंड काम करने लगता है। एप्पल के अपकमिंग आईफोन के अन्य हार्डवेयर फीचर्स भी अलग हो सकते हैं।
-
Image Source : FILE
iPhone 17 Pro के डिस्प्ले की साइज 6.30 इंच हो सकता है। यह आईफोन लेटेस्ट Apple A19 Pro Bionic चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल की अपकमिंग सीरीज के सभी मॉडल लेटेस्ट A19 Pro प्रोसेसर के साथ आएंगें, जिसमें 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
-
Image Source : FILE
इस साल एप्पल iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा iPhone 17 Air भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के सभी आईफोन के बारे में पिछले लंबे समय से लीक सामने आ रही थी। एप्पल का यह अपकमिंग फोन इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।