iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में मिल सकता है 48MP टेलीफोटो और 24MP सेल्फी कैमरा
iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में मिल सकता है 48MP टेलीफोटो और 24MP सेल्फी कैमरा
Written By: Gaurav Tiwari Updated on: January 18, 2025 18:31 IST
Image Source : फाइल फोटो
टेक दिग्गज एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में आईफोन 16 सीरीज को मार्केट में उतारा था। कंपनी पिछले कई सालों से हर साल एक नई सीरीज को मार्केट में पेश कर रही है। ऐसे में उम्मीद है 2025 खत्म होने से पहले iPhone 17 सीरीज को भी लॉन्च किया जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
फिलहाल अभी iPhone 17 की लॉन्चिंग को काफी समय है और कंपनी की तरफ से भी इसको लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है।
Image Source : फाइल फोटो
पिछले कुछ दिनों से लगातार iPhone 17 Series के स्मार्टफोन्स की खबरें सामने आ रही है। कई सारी लीक्स में यह कहा जा रहा है कि 2025 की दूसरी छमाही में इसे लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज पिछली आईफोन सीरीज की तुलना में काफी ज्यादा स्लिम हो सकती है।
Image Source : फाइल फोटो
बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 सीरीज के फोन्स में कैमरा सेगमेंट में बड़ा बदलाव कर सकती है। इस बार नई सीरीज में यूजर्स को बड़े सेंसर वाला कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही स्मार्टफोन के iPhone 16 सीरीज के मुकाबले बेहतर कैमरा सेंसर मिलने वाले हैं।
Image Source : फाइल फोटो
Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट की मानें तो एप्पल iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 5X ऑप्टिकल जूम लेंस मिल सकता है। इसके साथ ही दोनों ही स्मार्टफोन में 48MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
Apple इस बार iPhone 17 Series के सेल्फी कैमरे को भी अपग्रेड कर सकता है। इस बार यूजर्स को नए आईफोन में 24MP तक का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि iPhone 16 सीरीज में ग्राहकों को अभी सिर्फ 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Image Source : फाइल फोटो
पिछली कई सारी लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 सीरीज को A19 Pro चिपसेट के साथ लैस किया जा सकता है। इसके अलावा नए आईफोन में 12GB तक की रैम का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।