Laptop की बैटरी जल्दी हो रही है खत्म, ये आसान टिप्स फॉलो करते ही घंटों बढ़ जाएगा बैकअप!
Laptop की बैटरी जल्दी हो रही है खत्म, ये आसान टिप्स फॉलो करते ही घंटों बढ़ जाएगा बैकअप!
Written By: Gaurav Tiwari Published on: February 18, 2025 14:40 IST
Image Source : फाइल फोटो
आजकल लैपटॉप लगभग हर एक घर में मौजूद है। एंटरटेनमेंट से लेकर डेली रूटीन के कई सारे काम में हम इसका इस्तेमाल करते हैं। नया लैपटॉप तो काफी अच्छे से काम करता है। नई कंडीशन में हमें इससे बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा मिलता है लेकिन, जैसे जैसे यह पुराना होता जाता है इसकी बैटरी भी उतनी ही तेजी से ड्रेन होने लगती है।
Image Source : फाइल फोटो
नया लैपटॉप जहां एक बार फुल चार्ज होने पर 4 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप दे देता है, वही लैपटॉप पुराना होने पर सिर्फ 1-2 घंटे ही बैटरी बैकअप देने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है।
Image Source : फाइल फोटो
आपको बता दें कि लैपटॉप की बैटरी का तेजी से ड्रेन होना कई वजहों से होता है। कई बार यह इंटरनल खराबी या फिर सॉफ्टवेयर की वजह से होती तो कई बार हमारे गलत तरीके से इस्तेमाल की वजह से भी होती है। अगर आपका लैपटॉप पुराना हो चुका है और उसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर भी जल्दी खत्म हो रही है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो
इस्तेमाल करते समय ब्राइटनेस कम रखें: कई लोग पुल ब्राइटनेस के साथ लैपटॉप में काम करते हैं। इससे लैपटॉप ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है। अगर आप लैपटॉप की बैटरी को जल्दी ड्रेन होने से बचाना चाहते हैं तो आपको डिस्प्ले की ब्राइटनेस को 40% के करीब ही रखना चाहिए। इससे बैटरी तो सेव होगी ही साथ में आपकी आखों पर भी जोर नहीं पड़ेगा। आप विंडोज सिस्टम में Windows + A की मदद से ऐक्शन सेंटर ओपन करके ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो
बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें: हमें मालूम नहीं होता लेकिन, कई बार लैपटॉप में बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्स रन करते रहते हैं। ये ऐप्स डिवाइस की बैटरी का लगातार इस्तेमाल करते हैं और इससे बैटरी जल्द खत्म होने लगती है। आपको टास्क मैनेजर में जाकर अपने स्टार्टअप ऐप्स में जाकर जो काम के ऐप्स न हों उन्हें तुरंत क्लोज कर दें। इससे आपको जरूर बैटरी बैकअप में फर्क देखने को मिलेगा।
Image Source : फाइल फोटो
पॉवर सेविंग मोड का करें इस्तेमाल: बैटरी को जल्दी ड्रेन होने से बचाने के लिए हर तरह के लैपटॉप में पॉवर सेविंग मोड दिया जाता है। आप बैटरी सेविंग के लिए इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोड लैपटॉप में बैटरी के अनावश्यक खपत को पूरी तरह से खत्म कर देता है। इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल में जाकर पॉवर ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको बैटरी सेवर मोड मिल जाएगा। बस इसे इनेबल कर दीजिए और आपका काम हो जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो
लैपटॉप को गर्म होने से बचाएं: अगर आपका लैपटॉप अधिक गर्म हो रहा है तो इस वजह से भी आपके डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। इसलिए आपको लैपटॉप को अधिक गर्म होने से बचाना चाहिए। इसके लिए आपको एक अच्छा कूलिंग पैड खरीदना चाहिए हैवी टास्क के दौरान आपके लैपटॉप को ठंडा रखेगा। इसके अलावा अगर आप बिस्तर पर लैपटॉप रखकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह गलती न करें। बिस्तर पर रखने से लैपटॉप के नीचे बने एयर विंड्स बंद हो जाते हैं इससे अंदर की गर्माहट बाहर नहीं निकल पाती।