Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Geyser को लगातार 24 घंटे ऑन रखने से क्या होता है? आप भी ऐसा करते हैं जान लें जरूरी बात

Geyser को लगातार 24 घंटे ऑन रखने से क्या होता है? आप भी ऐसा करते हैं जान लें जरूरी बात

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari Published on: December 05, 2024 13:41 IST
  • सर्दियों का मौसम आ चुका है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने गीजर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। नहाने से लेकर बर्तन धोने और कपड़े धोने तक में गर्म पानी की जरूरत पड़ती है और इसके लिए अधिकांश घरों में इलेक्ट्रिक गीजर का ही उपयोग किया जाता है। गीजर हमें ठंड से राहत तो देता है लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो इससे भारी नुकसान भी हो जाता है।
    Image Source : फाइल फोटो
    सर्दियों का मौसम आ चुका है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने गीजर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। नहाने से लेकर बर्तन धोने और कपड़े धोने तक में गर्म पानी की जरूरत पड़ती है और इसके लिए अधिकांश घरों में इलेक्ट्रिक गीजर का ही उपयोग किया जाता है। गीजर हमें ठंड से राहत तो देता है लेकिन अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो इससे भारी नुकसान भी हो जाता है।
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरत में डाल दिया। यहा बरेली जिले में गीजर फटने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि गीजर का इस्तेमाल बेहद सावधानी पूर्वक किया जाए।
    Image Source : फाइल फोटो
    हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरत में डाल दिया। यहा बरेली जिले में गीजर फटने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि गीजर का इस्तेमाल बेहद सावधानी पूर्वक किया जाए।
  • इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार ऐसा होता कि हम काम पड़ने पर गीजर का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं। कई बार तो हमारी लापरवाही की वजह से 24 घंटे तक गीजर ऑन रह जाता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आपने भी गीजर को इतने घंटे तक ऑन छोड़ दिया है तो इससे क्या होगा?
    Image Source : फाइल फोटो
    इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार ऐसा होता कि हम काम पड़ने पर गीजर का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं। कई बार तो हमारी लापरवाही की वजह से 24 घंटे तक गीजर ऑन रह जाता है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आपने भी गीजर को इतने घंटे तक ऑन छोड़ दिया है तो इससे क्या होगा?
  • अगरआप कई घंटे गीजर को ऑन करके छोड़ देते हैं तो इससे गीजर में प्रेशर बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं प्रेशर बढ़ने की वजह से यह ब्लास्ट भी हो सकता है जिससे आपको बारी नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं प्रेशर बढ़ने की वजह से गीजर में कई बार लीकेज की समस्या भी होने लगती है।
    Image Source : फाइल फोटो
    अगरआप कई घंटे गीजर को ऑन करके छोड़ देते हैं तो इससे गीजर में प्रेशर बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं प्रेशर बढ़ने की वजह से यह ब्लास्ट भी हो सकता है जिससे आपको बारी नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं प्रेशर बढ़ने की वजह से गीजर में कई बार लीकेज की समस्या भी होने लगती है।
  • लगातार आन रहने की वजह से गीजर ओवर हीट हो जाता है और यह दुर्घटना की वजह बन सकता है। ओवर हीटिंग की वजह से गीजर के इंटर्नल पॉर्ट खराब हो सकते हैं जिससे शॉर्ट शर्किट हो सकती है और इसकी वजह से आग भी लग सकती है। इसलिए अगर आप गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना न भूलें।
    Image Source : फाइल फोटो
    लगातार आन रहने की वजह से गीजर ओवर हीट हो जाता है और यह दुर्घटना की वजह बन सकता है। ओवर हीटिंग की वजह से गीजर के इंटर्नल पॉर्ट खराब हो सकते हैं जिससे शॉर्ट शर्किट हो सकती है और इसकी वजह से आग भी लग सकती है। इसलिए अगर आप गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना न भूलें।
  • आपको बता दें कि वॉटर हीटर इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि वह एक सेट टेम्प्रेचर के मेंटेन कर सकें। लेकिन अगर यह लगातार ऑन रहते हैं तो इससे भारी मात्रा में एनर्जी की बर्बादी भी होती है। इतना ही नहीं लगातार ऑन रहने की वजह से कई बार इसमें करंट आने का भी खतरा बढ़ सकता है।
    Image Source : फाइल फोटो
    आपको बता दें कि वॉटर हीटर इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि वह एक सेट टेम्प्रेचर के मेंटेन कर सकें। लेकिन अगर यह लगातार ऑन रहते हैं तो इससे भारी मात्रा में एनर्जी की बर्बादी भी होती है। इतना ही नहीं लगातार ऑन रहने की वजह से कई बार इसमें करंट आने का भी खतरा बढ़ सकता है।
  • गीजर और हीटर ऐसे उपकरण होते हैं जो बिजली की ज्यादा खपत करते हैं। ऐसे में अगर आप गीजर को लगातार ऑन रहने देते हैं तो इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और इस वजह से आपके बिजली का बिल भी बढ़ जाएगा।
    Image Source : फाइल फोटो
    गीजर और हीटर ऐसे उपकरण होते हैं जो बिजली की ज्यादा खपत करते हैं। ऐसे में अगर आप गीजर को लगातार ऑन रहने देते हैं तो इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और इस वजह से आपके बिजली का बिल भी बढ़ जाएगा।