Apple ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शिपमेंट के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने पिछली तिमाही (Q3, 2024) में भारत में 4 मिलियन iPhone शिप किए हैं। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का साल-दर-साल 58.6 प्रतिशत का ग्रोथ रहा है। कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 8.6 प्रतिशत का मार्केट शेयर कैप्चर कर लिया है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 5.7 प्रतिशथ था। कंपनी ने Poco, OnePlus, Motorola जैसे ब्रांड को पीछे छोड़ दिया है।
Image Source : FILE
Vivo ने लगातार तीसरी तिमाही में अपना दबदबा कायम रखा है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड 15.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पर बना हुआ है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में वीलो का मार्केट शेयर 13.9 प्रतिशत था। कंपनी ने साल-दर-साल 20 प्रतिशत का जबरदस्त ग्रोथ दर्ज किया है। पिछले साल तीसरे नंबर पर रहने वाले इस ब्रांड ने Xiaomi और Samsung को पीछे छोड़ दिया है।
Image Source : India TV
Apple और Vivo की तरह ही Oppo को भी साल की तीसरी तिमाही में जबरदस्त फायदा हुआ है। कंपनी का ग्रोथ पिछले साल की तिमाही के मुकाबले 47.6 प्रतिशत का रहा है। पिछले साल कंपनी का तीसरी तिमाही में मार्केट शेयर महज 9.9 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 13.9 प्रतिशत हो गया है। वीवो की तरह ही ओप्पो ने भी Samsung और Xiaomi को शिपमेंट के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।
Image Source : India TV
दक्षिण कोरियाई ब्रांड Samsung को लगातार भारी नुकसान हो रहा है। कंपनी का मार्केट शेयर अब गिरकर 12.3 प्रतिशत रह गया है। 2023 की तीसरी तिमाही में सैमसंग का मार्केट शेयर 16.2 प्रतिशत था, जो अब घटकर 12.3 प्रतिशत हो गया है। कंपनी का साल-दर-साल ग्रोथ 19.7 प्रतिशत कम रहा है। सैमसंग पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है। कंपनी के मिड और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की डिमांड कम हो गई है।
Image Source : India TV
Samsung की तरह की Realme को भी भारी नुकसान हुआ है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में चीनी ब्रांड का मार्केट शेयर 15.1 प्रतिशत था, जो अब घटकर 11.5 प्रतिशत रह गया है। रियलमी का साल-दर-साल ग्रोथ 19.7 प्रतिशत तक कम हुआ है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी ने इस साल कई नए फोन और सीरीज भारतीय बाजार में उतारा है, लेकिन कंपनी के स्मार्टफोन की डिमांड कम हुई है।
Image Source : India TV
Xiaomi को Q3 में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी का साल-दर-साल ग्रोथ महज 2.7 प्रतिशत कम रहा है। पिछले साल की शुरुआत में शाओमी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पर राज कर रहा था। पिछले साल की तीसरी तिमाही में शाओमी का मार्केट शेयर 11.7 प्रतिशत रहा था। इस साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर घटकर 11.4 प्रतिशत हो गया है। शाओमी द्वारा नए प्लान्स लॉन्च करने के बावजूद कंपनी का मार्केट शेयर घट रहा है।