-
Image Source : India TV
Realme 13 Pro+ 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। रियलमी का मिड बजट स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी जल्द ही Realme 14 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज की लॉन्चिंग से पहले पिछली सीरीज की कीमत घटा दी गई है।
-
Image Source : India TV
रियलमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 256GB, 12GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 512GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 35,999 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है।
-
Image Source : India TV
Realme 13 Pro+ 5G को लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन को किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 25,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस फोन को ग्रीन, गोल्ड और पर्पल तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
-
Image Source : India TV
Realme 13 Pro+ 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड विजन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए आर्मर शील्ड दिया गया है। इसके अलावा इसका डिस्प्ले SGS AI आई प्रोटेक्शन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा।
-
Image Source : India TV
रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB + 12GB डायनैमिक रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में गेमिंग के लिए VC कूलिंग फीचर मिलेगा। इसमें 5,200mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
-
Image Source : India TV
Realme 13 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। साथ ही, फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।