भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। इस दौरान युवराज सिंह ने स्टुअर्ड ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। 13 साल से यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है, लेकिन 4 बार ऐसा हुआ है जब खिलाड़ी इसके करीब पहुंच गए थे। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-
क्रिस गेल (12 गेंद)
18 जनवरी 2016, इस दिन वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए गेल ने ये धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन वह युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे। गेल ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और दो चौके जड़े थे।
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (12 गेंद)
अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने देश की टी20 लीग में खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इस मैच में जजई ने 17 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली थी।
माक्र्स ट्रेस्कोथिक (13 गेंद)
फ्रेंड्स प्रोविडेंट टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के माक्र्स ट्रेस्कोथिक ने सोमरसेट की टीम से खेलते हुए हैम्पशायर के खिलाफ 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। माक्र्स ट्रेस्कोथिक की तूफानी पारी की वजह से सोमरसेट हैम्पशायर के 217 रन के लक्ष्य को 18 ओवर में हासिल करने में कामयाब रहा था। माक्र्स ट्रेस्कोथिक ने इस मैच में 27 गेंदों पर 78 रन जड़े थे।
इमरान नजीर (14 गेंद)
एबीएन-एएमआरओ 20 -20 कप में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। यह कारनामा उन्होंने सियालकोट की टीम से खेलते हुए किया था। इस मैच में इमरान ने 19 गेंदों पर 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए थे।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़