टोक्यो ओलंपिक लगभग समापन की ओर था और भारतीय फैंस अभी भी गोल्ड मेडल की आस लगाए हुए थे। ओलंपिक खत्म होने से कुछ घंटे पहले नीरज चोपड़ा ने वो कर दिखाया जो ओलंपिक के इतिहास में कोई भी भारतीय एथलीट अभी तक नहीं कर सका था। नीरज ने टोक्यो की धरती पर 87.58 मीटर भाला फेंककर एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ये पहली बार था जब ओलंपिक के इतिहास में किसी भारतीय एथलीट ने एथलेटिक्स में मेडल ही नहीं बल्कि गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टोक्यों में गोल्ड जीतने के साथ ही नीरज ने भारतीय एथलेटिक्स में नये युग का आगाज कर दिया। नीरज की इस उपलब्धि ने खेल प्रेमियों ने ही नहीं बल्कि सभी देशवासियों को कोरोना महामारी के बीच जश्न मनाने का बेहतरीन मौका प्रदान किया। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के दम पर भारत टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल के साथ 48वं पायदान पर रहा। नीरज चोपड़ा ओलंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे एथलीट बने। नीरज चोपड़ा साल 2021 के सबसे चर्चित भारतीय खिलाड़ी रहे है और लोकप्रियता के मामलें में उन्होंने कई बड़े क्रिकेटर को भी पीछे छोड़ दिया। टोक्यो ओलंपिक में शानदार उपलब्धि कमाने वाले नीरज है 2021 के गोल्डन ब्वॉय।