Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Year Ender 2024: इन दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को कह दिया अलविदा

Year Ender 2024: इन दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को कह दिया अलविदा

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Updated on: December 18, 2024 19:19 IST
  • साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर साल 2024 में रिटायरमेंट लेने वाले पहले क्रिकेटर रहे। एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में न्यू ईयर टेस्ट के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एल्गर ने 86 टेस्ट मैचों में 37.92 के औसत के साथ 5347 रन बनाए। इसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी की जिसमें टीम को 9 टेस्ट में जीत और 8 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।
    Image Source : GETTY
    साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर साल 2024 में रिटायरमेंट लेने वाले पहले क्रिकेटर रहे। एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में न्यू ईयर टेस्ट के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एल्गर ने 86 टेस्ट मैचों में 37.92 के औसत के साथ 5347 रन बनाए। इसमें 14 शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी की जिसमें टीम को 9 टेस्ट में जीत और 8 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।
  • साल 2024 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल रहा। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वॉर्नर आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलते उतरे। इस मैच की दूसरी पारी में वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि इसके बाद भी वॉर्नर ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई।
    Image Source : GETTY
    साल 2024 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल रहा। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वॉर्नर आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलते उतरे। इस मैच की दूसरी पारी में वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि इसके बाद भी वॉर्नर ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताई।
  • T20 के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस साल जनवरी में घोषणा कर दी थी कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। क्लासेन को साउथ अफ़्रीकी चयनकर्ताओं ने लंबे फॉर्मेट में तरजीह नहीं दी है, उन्होंने 2019 में अपने डेब्यू के बाद से सिर्फ चार टेस्ट खेले। ऐसे में क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
    Image Source : GETTY
    T20 के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस साल जनवरी में घोषणा कर दी थी कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। क्लासेन को साउथ अफ़्रीकी चयनकर्ताओं ने लंबे फॉर्मेट में तरजीह नहीं दी है, उन्होंने 2019 में अपने डेब्यू के बाद से सिर्फ चार टेस्ट खेले। ऐसे में क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
  • इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का करियर भी साल 2024 में समाप्त हो गया। पिछले कई सालों से एंडरसन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज रहे।
    Image Source : GETTY
    इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का करियर भी साल 2024 में समाप्त हो गया। पिछले कई सालों से एंडरसन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज रहे।
  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 107 टेस्ट में 391 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। टिम साउदी के रिटायरमेंट के साथ ही कीवी टेस्ट टीम में एक युग समाप्त हो गया।
    Image Source : GETTY
    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 107 टेस्ट में 391 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। टिम साउदी के रिटायरमेंट के साथ ही कीवी टेस्ट टीम में एक युग समाप्त हो गया।
  • भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी उनके भीतर खेल बाकी है। 38 साल के अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद 106 मैचों में सर्वाधिक 537 टेस्ट विकेट झटके। IPL में अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिये वापसी करने वाले अश्विन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।
    Image Source : GETTY
    भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी उनके भीतर खेल बाकी है। 38 साल के अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद 106 मैचों में सर्वाधिक 537 टेस्ट विकेट झटके। IPL में अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिये वापसी करने वाले अश्विन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे।