Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. WTC Points Table: कहां हैं भारत और पाकिस्तान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें

WTC Points Table: कहां हैं भारत और पाकिस्तान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: August 12, 2024 18:27 IST
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त भारतीय टीम टॉप पर चल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये टीम इस वक्त नंबर 5 पर नजर आ रही है।
    Image Source : reuters
    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त भारतीय टीम टॉप पर चल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये टीम इस वक्त नंबर 5 पर नजर आ रही है।
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसने 6 जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से भारत के पास 74 अंक हैं। लेकिन यहां पर रैंकिंग का फैसला पीसीटी यानी जीत प्रतिशत से होता है। भारत का पीसीटी इस वक्त 68.51 का है। यानी भारत नंबर एक पर है।
    Image Source : getty
    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसने 6 जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से भारत के पास 74 अंक हैं। लेकिन यहां पर रैंकिंग का फैसला पीसीटी यानी जीत प्रतिशत से होता है। भारत का पीसीटी इस वक्त 68.51 का है। यानी भारत नंबर एक पर है।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 8 में उसे जीत मिली है और 3 हारे भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से उसका पीसीटी 62.60 का है, इसलिए टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 8 में उसे जीत मिली है और 3 हारे भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस तरह से उसका पीसीटी 62.60 का है, इसलिए टीम इस वक्त दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
  • न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक डब्ल्यूटीसी के तहत 6 मुकाबले खेले हैं। टीम ने इसमें से 3 मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से टीम का जीत प्रतिशत साफ तौर पर 50 का है और टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक डब्ल्यूटीसी के तहत 6 मुकाबले खेले हैं। टीम ने इसमें से 3 मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से टीम का जीत प्रतिशत साफ तौर पर 50 का है और टीम इस वक्त तीसरे स्थान पर है।
  • श्रीलंका का पीसीटी भी 50 का है। टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 4 मैमच खेलेकर दो जीते और दो हारे हैं। टीम का पास 24 अंक हैं।
    Image Source : getty
    श्रीलंका का पीसीटी भी 50 का है। टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 4 मैमच खेलेकर दो जीते और दो हारे हैं। टीम का पास 24 अंक हैं।
  • पाकिस्तान की बात करें तो टीम इस वक्त नंबर 5 पर संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक खेले गए 5 मैचों में से 2 जीते और 3 हारे हैं। उसका पीसीटी 36.66 का है। टीम को अब अपने बाकी मुकाबले जीतने होंगे, ताकि उसका पीटीसी बढ़े और अंक तालिका में टीम कुछ बेहतर​ स्थिति में पहुंचे।
    Image Source : getty
    पाकिस्तान की बात करें तो टीम इस वक्त नंबर 5 पर संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अब तक खेले गए 5 मैचों में से 2 जीते और 3 हारे हैं। उसका पीसीटी 36.66 का है। टीम को अब अपने बाकी मुकाबले जीतने होंगे, ताकि उसका पीटीसी बढ़े और अंक तालिका में टीम कुछ बेहतर​ स्थिति में पहुंचे।