टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के बल्लेबाजों के पास बड़ी पारियां खेलने का शानदार मौका होता है, वहीं पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को काफी खुलकर खेलते हुए देखा गया है, जिससे एक ही दिन के खेल में स्कोर 300 के पार बड़ी ही आसानी से पहुंच जा रहा है, ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक पारी में बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं। हम आपको WTC के इतिहास में अब तक के टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम पर है। साल 2024 में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के दौरे पर मुल्तान के मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पहली पारी में 823 रनों का स्कोर बना दिया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने जहां 317 रनों की पारी खेली थी तो वहीं जो रूट के बल्ले से 262 रन देखने को मिले थे।
Image Source : Getty
न्यूजीलैंड की टीम के नाम अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा एक पारी में बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कीवी टीम ने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 659 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन के बल्ले से 238 रनों की पारी देखने को मिली थी तो वहीं हैरी निकल्स और डेरिल मिचेल के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी।
Image Source : Getty
इंग्लैंड की टीम के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा इनिंग स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2022 में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें रावलपिंडी के मैदान पर उन्होंने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रनों का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की इस पारी में चार प्लेयर्स ने शतकीय पारियां खेली थी, जिसमें जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक का नाम शामिल है।
Image Source : Getty
श्रीलंका की टीम ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले के स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पहली पारी में 648 रनों का स्कोर बनाया था। श्रीलंकाई टीम की तरफ से उनकी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 244 रन जहां बनाए थे तो वहीं धनंजया डी सिल्वा के बल्ले से 166 रनों की पारी देखने को मिली थी।
Image Source : Getty
साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2020 में अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में कुल 621 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में अफ्रीकी टीम से फाफ डु प्लेसिस ने 199 रनों की पारी खेली थी तो वहीं इसके अलावा 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी।