Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से मात देकर साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ली विश्व कप से विदाई

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से मात देकर साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ ली विश्व कप से विदाई

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 07, 2019 9:31 IST
  • साउथ अफ्रीका ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई ली।
    Image Source : Getty Images

    साउथ अफ्रीका ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई ली।

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (100) के शतक, रासी वान डर डुसेन के 95 और क्विंटन डी कॉक के 52 रनों के दम पर 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
    Image Source : Getty Images

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (100) के शतक, रासी वान डर डुसेन के 95 और क्विंटन डी कॉक के 52 रनों के दम पर 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 

  • इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 315 रनों पर ढेर हो गई। कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी ने 85 रनों का योगदान दिया।
    Image Source : Getty Images

    इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 315 रनों पर ढेर हो गई। कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी ने 85 रनों का योगदान दिया।

  • साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को उनकी 100 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा।
    Image Source : Getty Images

    साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को उनकी 100 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा।