Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. World Cup 2019: तस्वीरों में देखें कैसे बोल्ट की हैट्रिक पर भारी पड़ी स्टार्क की गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया जीती

World Cup 2019: तस्वीरों में देखें कैसे बोल्ट की हैट्रिक पर भारी पड़ी स्टार्क की गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया जीती

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 30, 2019 8:32 IST
  • आईसीसी विश्व कप-2019 के 37वें मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 86 रन से हराकर विश्व कप में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
    Image Source : Getty Image

    आईसीसी विश्व कप-2019 के 37वें मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 86 रन से हराकर विश्व कप में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

  • मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन ही बना सका। उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा।
    Image Source : Getty Image

    मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन ही बना सका। उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा।

  • न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपाती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए। जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल थी। इस तरह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले बोल्ट पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बने। 
    Image Source : Getty Image

    न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपाती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए। जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल थी। इस तरह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले बोल्ट पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बने। 

  • 243 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जैसन बेहरनडॉर्फ की आग उगलती गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे। कप्तान केन विलियमसन (40) और रोस टेलर (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 43.4 ओवरों में 157 पर ढेर हो गई। 
    Image Source : Getty Image

    243 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जैसन बेहरनडॉर्फ की आग उगलती गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे। कप्तान केन विलियमसन (40) और रोस टेलर (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 43.4 ओवरों में 157 पर ढेर हो गई। 

  • ऑस्ट्रलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा 5 विकेट हॉ़ल है। स्टार्क के अलावा बेहरनडॉर्फ ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके। पैट कमिंस, नाथन लायन और स्टीव स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। 
    Image Source : Getty Image

    ऑस्ट्रलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा 5 विकेट हॉ़ल है। स्टार्क के अलावा बेहरनडॉर्फ ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके। पैट कमिंस, नाथन लायन और स्टीव स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। 

  • इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ विश्व कप की अंकतालिका में नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है। 8 मैचों में 7 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 14 अंक है। जबकि 8 मैचों में 5 जीत के साथ न्यूजीलैंड 11 अंक लेकर विश्व कप में तीसरे स्थान पर विराजमान है।
    Image Source : Getty Image

    इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ विश्व कप की अंकतालिका में नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है। 8 मैचों में 7 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 14 अंक है। जबकि 8 मैचों में 5 जीत के साथ न्यूजीलैंड 11 अंक लेकर विश्व कप में तीसरे स्थान पर विराजमान है।