Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. विश्व कप 2019: तस्वीरों में देखें कैसे बांग्लादेश ने पूरी की वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रन चेज

विश्व कप 2019: तस्वीरों में देखें कैसे बांग्लादेश ने पूरी की वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी रन चेज

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 17, 2019 23:37 IST
  • शाकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक और लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। 
    Image Source : AP

    शाकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक और लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। 

  • वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 99 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेलने के अलावा लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 322 रन बनाकर जीत दर्ज की। लिटन ने 69 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे। 
    Image Source : AP

    वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 99 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेलने के अलावा लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 322 रन बनाकर जीत दर्ज की। लिटन ने 69 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे। 

  • वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले शाई होप (96), सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमायर (50) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 321 रन बनाने में सफल रही। 
    Image Source : AP

    वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले शाई होप (96), सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमायर (50) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 321 रन बनाने में सफल रही। 

  • बांग्लादेश की तरफ से रहमान और सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं। 
    Image Source : Getty Images

    बांग्लादेश की तरफ से रहमान और सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं।