Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. World Cup 2019: तस्वीरों में देखिए दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत, अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में दी मात

World Cup 2019: तस्वीरों में देखिए दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत, अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में दी मात

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 16, 2019 0:56 IST
  • स्पिनर इमरान ताहिर (4/29) और तेज गेंदबाज क्रिस मोरिस (3/13) व एंडिले फेहलुकवेओ (2/18) की घातक गेंदबाजी के बाद क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के प्रभावित मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत हासिल की है। 
    Image Source : Getty

    स्पिनर इमरान ताहिर (4/29) और तेज गेंदबाज क्रिस मोरिस (3/13) व एंडिले फेहलुकवेओ (2/18) की घातक गेंदबाजी के बाद क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के प्रभावित मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत हासिल की है। 

  • अफगानिस्तान से मिले 126 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने डि कॉक (68) का विकेट खोकर 28.4 ओवर में हासिल कर लिया। 
    Image Source : Getty

    अफगानिस्तान से मिले 126 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने डि कॉक (68) का विकेट खोकर 28.4 ओवर में हासिल कर लिया। 

  • दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला 83 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अमला के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए फेहुलक्वायो 17 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 
    Image Source : Getty

    दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला 83 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अमला के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए फेहुलक्वायो 17 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 

  • इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डुप्लेसिस के इस फैसले को अफ्रीकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और पूरी अफगानिस्तान की टीम को मात्र 34.1 ओवर में 125 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 
    Image Source : Getty

    इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डुप्लेसिस के इस फैसले को अफ्रीकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और पूरी अफगानिस्तान की टीम को मात्र 34.1 ओवर में 125 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 

  • अफगानिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफगानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके। कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू किया गया। मैच को हालांकि 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। 
    Image Source : Getty

    अफगानिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफगानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके। कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू किया गया। मैच को हालांकि 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। 

  • राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उपयोग किया और 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 125 के कुल स्कोर पर ताहिर ने राशिद को भी पवेलियन भेज दिया था। 
    Image Source : Getty

    राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उपयोग किया और 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 125 के कुल स्कोर पर ताहिर ने राशिद को भी पवेलियन भेज दिया था। 

  • मौरिस ने हामिद हसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने चार, क्रिस मौरिस ने तीन, आंदिले फेहुलक्वायो ने दो, कागिसो रबादा ने एक विकटे लिया। 
 
    Image Source : Getty

    मौरिस ने हामिद हसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने चार, क्रिस मौरिस ने तीन, आंदिले फेहुलक्वायो ने दो, कागिसो रबादा ने एक विकटे लिया।