भारत ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दे विजयी क्रम जारी रखा। भारत की इस जीत के हीरो उसकी रोहित शर्मा (103) और लोकेश राहुल (111) की सलामी जोड़ी रही, जिन्होंने श्रीलंका को विजयी विदाई नहीं लेने दी।
Image Source : Getty Images
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। श्रीलंका ने अपने पहले चार विकेट 55 के स्कोर पर ही खो दिए थे। इसके बाद मैथ्यूज (113) की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा।
Image Source : Getty Images
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए और इसी के साथ बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किए। शमी के बाद वो भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
Image Source : Getty Images
265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने 5वां शतक जड़ा और वो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वर्ल्ड कप में 6 शतक के साथ उन्होंने सचिन की बराबरी की।
Image Source : Getty Images
रोहित के अलावा राहुल ने भी इस बार शतकीय पारी खेली। राहुल ने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 111 रन की पारी खेली और वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला शतक जड़ा।
Image Source : Getty Images
अंत में राहुल और पंत (4) आउट हो गए, लेकिन कप्तान कोहली (34) ने हार्दिक पांड्या (7) के साथ टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई और अंक तालिका में टॉप किया।