Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. World Cup 2019: तस्वीरों में देखिए कैसे जुझारू बांग्लादेश को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में हासिल किया शीर्ष स्थान

World Cup 2019: तस्वीरों में देखिए कैसे जुझारू बांग्लादेश को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में हासिल किया शीर्ष स्थान

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 21, 2019 6:27 IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। 
 
    Image Source : Getty Image

    ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। 

     

  • ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर विशाल 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 166, उस्मान ख्वाजा ने 89 और कप्तान एरॉन फिंच ने 53 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं।
    Image Source : Getty Image

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर विशाल 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 166, उस्मान ख्वाजा ने 89 और कप्तान एरॉन फिंच ने 53 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं।

  • जवाब में रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। 
    Image Source : Getty Image

    जवाब में रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। 

  • बांग्लादेश ने हालांकि कोशिश नहीं छोड़ी और अंत तक लड़ती रही। बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102, महामुदुल्लाह ने 69 तमीम इकबाल ने 62 और शाकिब ने 41 रनों की पारी खेल कोशिश जरूर की, लेकिन लक्ष्य इन सभी से दूर ही रहा। 
    Image Source : Getty Image

    बांग्लादेश ने हालांकि कोशिश नहीं छोड़ी और अंत तक लड़ती रही। बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102, महामुदुल्लाह ने 69 तमीम इकबाल ने 62 और शाकिब ने 41 रनों की पारी खेल कोशिश जरूर की, लेकिन लक्ष्य इन सभी से दूर ही रहा। 

  • इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं। 
    Image Source : Getty Image

    इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं।