Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. कौन है चैलेंजर्स की हार का विलेन...

कौन है चैलेंजर्स की हार का विलेन...

India TV Sports Desk
Updated on: May 30, 2016 11:59 IST
  • IPL सीज़न 9 के ख़िताब की प्रबल दावेदार बेंगलौर रविवार को फाइनल में हैदराबाद से हार गई। मैच के मुजरिमों की तलाश की जाए तो कई नाम सामने आ सकते हैं लेकिन एक नाम है जिससे उम्मीद काफी थी लेकिन उसने निराश ही किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शेन वॉटसन का प्रदर्शन न तो नाम के अनुसार रहा और न ही दाम के अनुसार हालंकि उन्होंने बॉलिंग में ज़रुर अच्छा योगदान किया। लेकिन उन्हें ऑलराउंडर के रुप में जाना जाता है यानी बल्लेबाज़ी से भी जौहर दिखाने की उनसे उम्मीद की जाती है। IPL 2016 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेन वॉटसन के लिए 9.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे। बैंगलोर ने उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को देखते हुए 9.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई थी। लेकिन फ़ाइनल में वॉटसन ने बैंगलोर को बहुत निराश किया।
    IPL सीज़न 9 के ख़िताब की प्रबल दावेदार बेंगलौर रविवार को फाइनल में हैदराबाद से हार गई। मैच के मुजरिमों की तलाश की जाए तो कई नाम सामने आ सकते हैं लेकिन एक नाम है जिससे उम्मीद काफी थी लेकिन उसने निराश ही किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शेन वॉटसन का प्रदर्शन न तो नाम के अनुसार रहा और न ही दाम के अनुसार हालंकि उन्होंने बॉलिंग में ज़रुर अच्छा योगदान किया। लेकिन उन्हें ऑलराउंडर के रुप में जाना जाता है यानी बल्लेबाज़ी से भी जौहर दिखाने की उनसे उम्मीद की जाती है। IPL 2016 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेन वॉटसन के लिए 9.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे। बैंगलोर ने उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी को देखते हुए 9.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई थी। लेकिन फ़ाइनल में वॉटसन ने बैंगलोर को बहुत निराश किया।
  • शेन वॉटसन ने इस पूरे सीज़न में 16 मैच में 15 पारियाँ खेलीं।
    शेन वॉटसन ने इस पूरे सीज़न में 16 मैच में 15 पारियाँ खेलीं।
  • 15 पारियों में वॉटसन ने केवल 13.76 की औसत से मात्र 179 रन ही बनाए
    15 पारियों में वॉटसन ने केवल 13.76 की औसत से मात्र 179 रन ही बनाए
  • 36 वॉटसन का अधिकतम स्कोर रहा है।
    36 वॉटसन का अधिकतम स्कोर रहा है।
  • IPL 9 के फाइनल में वॉटसन ने केवल 11 रन बनाए। जबकि उनकी टीम 209 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
    IPL 9 के फाइनल में वॉटसन ने केवल 11 रन बनाए। जबकि उनकी टीम 209 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
  • अभी तक के IPL के सफर में वॉटसन का बल्लेबाज़ी में यह सबसे घटिया प्रदर्शन था
    अभी तक के IPL के सफर में वॉटसन का बल्लेबाज़ी में यह सबसे घटिया प्रदर्शन था
  • गेंदबाज़ी में वॉटसन ने 24.25 की औसत से 20 विकट चटकाए।
    गेंदबाज़ी में वॉटसन ने 24.25 की औसत से 20 विकट चटकाए।
  • फाइनल में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने 208 रन ठोक दिए और वॉटसन की जमकर धुनाई हुई।
    फाइनल में हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने 208 रन ठोक दिए और वॉटसन की जमकर धुनाई हुई।
  • फाइनल मैच में वॉटसन बैंगलोर के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। वॉटसन ने आखिरी ओवर में 3 छक्कों और 1 चौके के साथ 24 रन लुटाए।
    फाइनल मैच में वॉटसन बैंगलोर के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। वॉटसन ने आखिरी ओवर में 3 छक्कों और 1 चौके के साथ 24 रन लुटाए।