Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. एंटिगा टेस्ट: पहले दिन कप्तान कोहली और पुजारा ने किया निराश, भारत का स्कोर 6 विकेट पर 203 रन

एंटिगा टेस्ट: पहले दिन कप्तान कोहली और पुजारा ने किया निराश, भारत का स्कोर 6 विकेट पर 203 रन

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 23, 2019 8:10 IST
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में 22 अगस्त से पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
    Image Source : AP Images

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में 22 अगस्त से पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 25 रन के अंदर ही मयंक अग्रवाल (5), चेतेश्वर पुजारा (2) और विराट कोहली (9) के रूप में अपने 3 विकेट गंवा दिए। 
    Image Source : AP Images

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 25 रन के अंदर ही मयंक अग्रवाल (5), चेतेश्वर पुजारा (2) और विराट कोहली (9) के रूप में अपने 3 विकेट गंवा दिए। 

  • लंच से पहले केएल राहुल 44 रन पर पवेलियन लौट गए। चाय तक भारत ने चार विकेट पर 134 रन बना लिए थे। रहाणे 50 और हनुमा विहारी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। 
    Image Source : AP Images

    लंच से पहले केएल राहुल 44 रन पर पवेलियन लौट गए। चाय तक भारत ने चार विकेट पर 134 रन बना लिए थे। रहाणे 50 और हनुमा विहारी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। 

  • राहुल के आउट होने के बाद रहाणे और विहारी ने भारत की पारी को संभाला और स्कोर 175 के पार पहुंचाया। इस बीच विहारी रोच का शिकार बन गए। विहार ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद रहाणे भी 82 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।
    Image Source : AP Images

    राहुल के आउट होने के बाद रहाणे और विहारी ने भारत की पारी को संभाला और स्कोर 175 के पार पहुंचाया। इस बीच विहारी रोच का शिकार बन गए। विहार ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद रहाणे भी 82 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

  • पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं।​ ऋषभ पंत 20 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
    Image Source : BCCI/Twitter

    पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं।​ ऋषभ पंत 20 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।